मुंबई बॉलीवुड डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी ने ट्विटर पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे अपनी रेज्यमे को फाड़ती नजर आ रही है. इसके साथ ही सनी लियोनी ने वीडियो पर कैप्शन लिखकर कहा है कि मेरी जिंदगी एक सीवी में नहीं सिमट सकती है. इसे महसूस करने के लिए आपको उससे रूबरू होना पड़ेगा. दरअसल यहां सनी लियोनी अपनी आने वाली बायोपिक वेब सीरीज करणजीत कौर (द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोनी’) के बारे में बात कर रही हैं.
गौरतलब है कि 16 जुलाई से जी5 एप पर सनी लियोनी की बायोपिक वेब सीरीज ‘करनजीत कौर- द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोनी’ को देखा जा सकता है. जिसमें सनी लियोनी के बचपन से लकेर एडल्ट फिल्मों तक काम करने का सफर दिखाया जाएगा. दर्शकों ने इसके ट्रेलर की काफी सराहना की है. सनी के फैंस इसका बेताबी से इंतजार कर रहे हैं. फ्रेश लाइम फिल्म और नमह पिक्चर्स ने मिलकर इस वेब सीरीज का निर्माण कर रहे हैं.
दूसरी ओर रिलीज से पहले ही सनी लियोनी की बायोपिक वेबसीरीज विवादों में घिर गई है. दरअसल शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी (SGPC) ने बायोपिक ‘करनजीत कौर- द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोनी’ के नाम पर विरोध जताया है. उन्होंने कहा है कि सनी लियोनी अपना धर्म बदल चुकी हैं जिसका मतलब वे गुरू को नहीं मानती हैं. जिस वजह से वेब सीरीज में ‘कौर’ शब्द के इस्तेमाल से सिख समुदाय के भावनाओं को चोट पहुंची है. बता दें कि SGPC ने इस बाबत शिकायत दर्ज कराने की बात भी कही है.
एसजीपीसी ने कहा- गुरु को नहीं मानतीं सनी लियोनी, बायोपिक करनजीत कौर में कौर नहीं लगा सकती हैं
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…