पद्मावत देखने के लिए सैन फ्रांसिस्को में एक परिवार ने बुक किया पूरा थिएटर, घूमर गाने पर घाघरा चोली में जमकर किया डांस

दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह की फिल्म पद्मावत का क्रेज विदेश में भी जमकर छाया हुआ है. अमेरिका में एक परिवार ने पूरा थिएटर ही फिल्म पद्मावत देखने के लिए बुक करवाया. परिवार के सभी सदस्यों ने घाघरा चोली पहन कर घूमर गाने पर डांस किया.

Advertisement
पद्मावत देखने के लिए सैन फ्रांसिस्को में एक परिवार ने बुक किया पूरा थिएटर, घूमर गाने पर घाघरा चोली में जमकर किया डांस

Aanchal Pandey

  • January 31, 2018 12:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

सैन फ्रांसिस्को. संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह की फिल्म पद्मावत तमाम प्रदर्शन और विरोध के बावजूद रिलीज हुई. फिल्म पद्मावत का क्रेज देश में नहीं विदेश में भी देखने को मिला रहा है. सैन फ्रांसिस्को में एक फैमिली ने पूरा थिएटर बुक करवाया और फिल्म पद्मावत को एन्जॉय किया. इस परिवार ने घूमर गाने पर डांस भी किया. साथ ही घर के सभी सदस्यों ने एक ड्रेस कोड पहना और घूमर गाने पर डांस किया.

इस परिवार का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. सैन फ्रांसिस्को से एक शख्स ने इस परिवार का घूमर डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इस परिवार ने पहले पद्मावत फिल्म का पूरा शो देखा उसके बाद सभी सदस्यों ने घूमर गाने पर डांस किया. बता दें हाल में ही मलेशिया सरकार ने संजय लीला भंसाली फिल्म पद्मावत की रिलीज पर रोक लगा दी थी. मलेशिया सेंसर बोर्ड का कहना था कि ये फैसला उन्होंने अपने देश के मुस्लमानों की भावना के मद्देनजर लिया.

https://twitter.com/KomalNahta/status/958360109272444928

गौरतलब है कि फिल्म पद्मावत सूफी कवि मलिक मोहम्मद जायसी के महाकाव्य पद्मावत पर आधारित है. फिल्म में सिनेमाघरों में 25 जनवरी को रिलीज हुई थी. फिल्म में दीपिका पादुकोण ने रानी पद्मावती, शाहिद कपूर ने राजा रत्न सिंह और रणवीर सिंह ने अलाउद्दीन खिलजी का रोल निभाया है.

Photos: सलमान खान, बॉबी देओल, यूलिया वंतूर और सोनाक्षी सिन्हा ने ‘डिंपल गर्ल’ प्रीति जिंटा के बर्थडे को इस तरह बनाया और भी खास

पद्मावत की अपार सफलता के बाद भी जारी है करणी सेना का विरोध, कहा- भारत में तो सनी लियोनी को भी समर्थन मिल जाता है

https://www.youtube.com/watch?v=8YaF2m7hCx0

Tags

Advertisement