पणजी: गोवा में संपन्न हुए अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म महोत्सव बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को उनके सिनेमा में दिए योगदान के लिए सम्मानित किया गया था. इस महोत्सव के दौरान बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अमिताभ बच्चन के कुए फैमस गानों पर डांस परफॉर्म करते हुए उन्हें ट्रिब्यूट दिया. इस दौरान अमिताभ बच्चन काफी खुश नजर आए. इतना ही नहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इसके बाद ट्विट करके भी अमिताभ बच्चन को कुछ ऐसे ट्वीट किया कि अमिताभ भी उनकी तारीफ करे बिना रह नहीं पाए.
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अमिताभ बच्चन के साथ वाली कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि एक एक्टर, एक जेंटलमैन, एक प्रेरणा जो पीढ़ियों से परे है, वो हैं केवल अमिताभ बच्चन हैं. सिद्धार्थ ने आगे लिखा कि मैं उसी समय में एक्टर बनकर काफी गौरान्वित महसूस कर रहा हूं जिसमें आप हैं सर. सिद्धार्थ ने आगे यह भी लिखा कि आज की परफॉर्मेंस आपके बहुत बड़े फैन की तरफ से एक छोटा सा धन्यवाद था और ढेर सारा प्यार अमिताभ बच्चन सर.
वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा के ट्विट पर रीट्वीट करते हुए अमिताभ बच्चन ने उनकी तारीफ में लिखा कि सिद्धार्थ आप बहुत दयालु हैं और धन्यवाद स्क्रिन पर मेरे सारे पलों को दोबारा जीवंत करने के लिए और बहुत शानदार तरीके से किया. बिग बी ने आगे लिखा कि एक के बाद एक इन गानों पर परफॉर्म करने की ऊर्जा को आप कहां से लाए, मुझे सालों लगे थे. प्यार.
इसके बाद फिर से सिद्धार्थ ने अमिताभ बच्चन को रिप्लाई करते हुए लिखा कि ऊर्जा अपने पसंदीदा एक्टर के लिए मेरे प्यार से आती है. अमिताभ बच्चन को मेरी तरफ से हमेशा ढेर सारा प्यार और इज्जत.
IFFI 2017: ट्विटर पर छलका अमिताभ बच्चन का दर्द, कहा अक्षय कुमार ने किया शर्मिंदा
अमृता सुभाष ने एक बार खुलासा किया था कि 'सेक्रेड गेम्स' की शूटिंग के दौरान…
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…
महाराष्ट्र के पंचगनी हिल स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
होटल और ट्रैवल बुकिंग कंपनी ओयो होटल्स ने हाल ही में अपनी नई नीति के…
बोनी ब्लू पहले ये दावा कर चुकी है कि वो 158 छात्रों के साथ संबंध…
अमेरिका की हॉलीवुड सिटी में आग की लपटें कहरल बनकर धधक रही हैं। जानकारी के…