गोवा में संपन्न हुए अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म महोत्सव में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने ट्रिब्यूट दिया. IFFI 2017 closing ceremony के दौरान सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अमिताभ बच्चन के फेमस गानों पर डांस करके उन्हें ट्रिब्यूट किया. इतना ही नहीं इसके बाद सिद्धार्थ ने ट्वीटर पर अमिताभ बच्चन के साथ तस्वीर भी शेयर की. इसके बाद अमिताभ बच्चन ने भी ट्वीटर पर सिद्धार्थ मल्होत्रा के ट्विट पर रीट्वीट करके उनकी जमकर तारीफ की.
पणजी: गोवा में संपन्न हुए अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म महोत्सव बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को उनके सिनेमा में दिए योगदान के लिए सम्मानित किया गया था. इस महोत्सव के दौरान बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अमिताभ बच्चन के कुए फैमस गानों पर डांस परफॉर्म करते हुए उन्हें ट्रिब्यूट दिया. इस दौरान अमिताभ बच्चन काफी खुश नजर आए. इतना ही नहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इसके बाद ट्विट करके भी अमिताभ बच्चन को कुछ ऐसे ट्वीट किया कि अमिताभ भी उनकी तारीफ करे बिना रह नहीं पाए.
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अमिताभ बच्चन के साथ वाली कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि एक एक्टर, एक जेंटलमैन, एक प्रेरणा जो पीढ़ियों से परे है, वो हैं केवल अमिताभ बच्चन हैं. सिद्धार्थ ने आगे लिखा कि मैं उसी समय में एक्टर बनकर काफी गौरान्वित महसूस कर रहा हूं जिसमें आप हैं सर. सिद्धार्थ ने आगे यह भी लिखा कि आज की परफॉर्मेंस आपके बहुत बड़े फैन की तरफ से एक छोटा सा धन्यवाद था और ढेर सारा प्यार अमिताभ बच्चन सर.
An actor, a gentleman, an inspiration that transcends generations,There is only one Amitabh Bachchan ! I feel blessed to be an actor in the same era as you sir ,today’s performance was a small thank you from your biggest fan, Love you @SrBachchan sir pic.twitter.com/CncWbU3O9D
— Sidharth Malhotra (@SidMalhotra) November 28, 2017
वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा के ट्विट पर रीट्वीट करते हुए अमिताभ बच्चन ने उनकी तारीफ में लिखा कि सिद्धार्थ आप बहुत दयालु हैं और धन्यवाद स्क्रिन पर मेरे सारे पलों को दोबारा जीवंत करने के लिए और बहुत शानदार तरीके से किया. बिग बी ने आगे लिखा कि एक के बाद एक इन गानों पर परफॉर्म करने की ऊर्जा को आप कहां से लाए, मुझे सालों लगे थे. प्यार.
इसके बाद फिर से सिद्धार्थ ने अमिताभ बच्चन को रिप्लाई करते हुए लिखा कि ऊर्जा अपने पसंदीदा एक्टर के लिए मेरे प्यार से आती है. अमिताभ बच्चन को मेरी तरफ से हमेशा ढेर सारा प्यार और इज्जत.
IFFI 2017: ट्विटर पर छलका अमिताभ बच्चन का दर्द, कहा अक्षय कुमार ने किया शर्मिंदा
https://youtu.be/6HPv94zJf70
https://youtu.be/BnYqWzsmZOU