बॉलीवुड डेस्क, मुबंई. बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा सलमान खान की फिल्म भारत को छोड़कर फरहान अख्तर के साथ अपनी अगली फिल्म ‘द स्काई इज पिंक’ की तैयारियों में लग चुकी हैं. दरअसल प्रियंका चोपड़ा गुरुवार देर रात से सलमान खान की अपकमिंग फिल्म भारत को छोड़ने की खबर को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. फिल्म भारत के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है प्रियंका चोपड़ा अब फिल्म भारत का हिस्सा नहीं रही हैं. इस बीच खबर आ रही है कि प्रियंका चोपड़ा ने फरहान अख्तर के साथ अपनी अगली फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. इतनी ही नहीं ‘द स्काई इज पिंक’ के सेट से प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर का वीडियो सामने आया है.
जी हां ‘द स्काई इज पिंक’ के सेट से प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर का एक वीडियो सामने आ रहा है. इस वीडियो में प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर फिल्म की तैयारियों में जुटे हुए हैं. वीडियो में प्रियंका चोपड़ा तरह-तरह के ड्रेस को चेक करती हुई भी नजर आ रही हैं. ‘द स्काई इज पिंक’ का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर का यह वीडियो Roy Kapur Films के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है.
वहीं प्रियंका चोपड़ा ने सलमान खान की फिल्म भारत को हिस्सा बनने से इंकार कर दिया है. अली अब्बास जफर ने खुद इस बात की जानकारी देते हुए ट्विटर पर पोस्ट किया था. प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की शादी की खबरें भी लगातार चर्चा में बनी हुई है.
भारत फिल्म छोड़ते ही प्रियंका चोपड़ा और सलमान खान की दोस्ती में दरार, सिल्वर स्क्रीन पर टूटी जोड़ी ?
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…
एक्टर यश की अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक काफी चर्चा में है। इस फिल्म का टीजर आ…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर के परिसर में भगदड़ मच गई है। जिसमें गिरकर दबने…
तलाक की खबरों के बीच धनश्री ने पहली बार इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है। उन्होंने…
प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार-6 जनवरी को लिबरल पार्टी के भारी दबाव में आखिरकार इस्तीफा…
कई बार फिल्मी दुनिया के सीन असल जिंदगी में भी देखने को मिलते हैं. लेकिन…