नई दिल्ली। Raveena Tandon Viral Video: रवीना टंडन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रवीना को धक्का मुक्की करते देखा जा सकता है। बता दें कि ये घटना मुंबई के बांद्रा इलाके की है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है की किस तरह से रवीना के साथ कुछ लोग बहस करते हुए धक्का- मुक्की कर रहे हैं और आरोप लगा रहे हैं की रवीना के ड्राइवर ने एक बुजुर्ग तथा उसकी फैमिली के साथ मारपीट की है।
इस वीडियो में रवीना बीच-बचाव करते हुए दिख रही हैं। साथ ही पीछे किसी महिला की आवाज आती है कि जिसकी नाक पर चोट लगी है। वहीं, कुछ लोग रवीना के ड्राइवर को मारने की बात कर रहे हैं।
रवीना के साथ धक्का-मुक्की
इस वीडियो में एक आदमी कहता हुआ सुनाई दे रहा है कि रवीना टंडन के ड्राइवर ने उनकी मां को चोट पहुंचाई है। इस बीच कोई रवीना टंडन का हाथ पकड़कर खींचता है और रवीना को धक्का देता है। रवीना बीच-बचाव करते हुए दिखाई देती हैं। इस दौरान कोई पुलिस को बुलाने की बात कर रहा है। वीडियो के अंत में कथित तौर पर पीड़ित शख्स का बयान दे रहा है।