Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘सैटरडे- सैटरडे’ गाने पर करण जौहर का डांस देख अभिषेक बच्चन ने दिया ये रिएक्शन

‘सैटरडे- सैटरडे’ गाने पर करण जौहर का डांस देख अभिषेक बच्चन ने दिया ये रिएक्शन

मोहित मारवाह की शादी फंक्शन में करण जौहर का डांस वीडियो काफी वायरल हो रहा है. करण जौहर ने फिल्म हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया के गाने सैटरडे- सैटरडे पर जमकर डांस किया है. वीडियो में करण को डांस करते देख अभिषेक बच्चन का रिएक्शन काफी वायरल हो रहा है.

Advertisement
Video: Karan Johar dance on the track Saturday Saturday video viral on social media, Abhishek Bachchan expressions after see karan dance will make you Laugh
  • February 22, 2018 10:48 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. करण जौहर, श्वेता नंदा, अभिषेक बच्चन, करिश्मा कपूर और अर्जुन कपूर समेत पूरा बॉलीवुड मोहित मारवाह की शादी में शामिल हुए है. शादी के फंक्शन में करण जौहर के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा हैं. करण जौहर ने फिल्म हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया के गाने सैटरडे- सैटरडे पर जमकर डांस किया है. करण का यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है इस वीडियो की खास बात यह कि वीडियो में अभिषेक बच्चन और श्वेता नंदा दूसरे महमान से मिल रहे होते है लेकिन जैसे ही करण जौहर सैटरडे सैटरडे गाने पर डांस शुरू करते है अभिषेक और नंदा सब कुछ छोड़ कर करण जौहर को देखने लगते है. अभिषेक बच्चन के इस रिएक्शन को देख आप अपनी हंसी नही रोक पाएंगे.

करण जौहर डांस का रियलिटी शो जच कर चुके हैं. वह बॉलीवुड के नामी फिल्म मेकर्स है. इस साल उनकी कई फिल्मे रिलीज की लाइन में है. तो वहीं वह बॉलीवुड के कई स्टार किड्स को लॉन्च करने की तैयारी में जुटे हुए हैं

बता दें कि एक्टर मोहित मारवाह 20 फरवरी मंगलवार को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड अंतरा मोतीवाला के साथ शादी की है. शादी दुबई में पंजाबीरीति रिवाज से हुई है. शादी में पूरा कपूर खानदान और बॉलीवुड के बड़ी हस्ती शामिल हुई. शादी की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. मोहित मारवाह फगली और रागदेश जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं. वहीं उनकी वाइफ अंतरा मोतीवाला सेलिब्रिटी फैशन स्टाइलिस्ट हैं. मोहित मारवाह अनिल कपूर, बोनी कपूर और संजय कपूर की बहन रीना मारवाह के बेटे हैं. 

https://www.instagram.com/p/BfeQutzlBR4/?tagged=karanjohar

https://www.instagram.com/p/BfbtKqfgcXa/?taken-by=karanjohar

https://www.instagram.com/p/Bfbs6YpAH6n/?taken-by=karanjohar

https://www.instagram.com/p/BfakfusAKX7/?taken-by=karanjohar

https://www.instagram.com/p/BfbgDYkl_zu/?taken-by=glamouralertofficial

दीपिका पादुकोण, करीना कपूर और कैटरीना कैफ समेत ये बॉलीवुड एक्ट्रेस जो करती हैं करोड़ो में कमाई

शोएब इब्राहिम ने फिल्मी अंदाज में संगीत सेलिब्रेट करते हुए दीपिका कक्कड़ से कहा चल प्यार करेंगी

सिर्फ इंसान ही नहीं रोबोट भी हैं बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के फैन

Tags

Advertisement