लखनऊ : हिंदी सिनेमा की ड्रीम गर्ल और सांसद हेमा मालिनी इन दिनों मथुरा के दौरे पर हैं. इस बीच उनका एक वीडियो सामने आ रहा है जिसमें वह भजन गा रही हैं और कृष्ण भक्ति में लीन दिखाई दे रही हैं. वीडियो वृंदावन के राधा रमन मंदिर का है जहां अभिनेत्री दर्शन करने पहुंची थीं. यह वीडियो इस समय वायरल हो रहा है जिसमें अभिनेत्री भजन गा रही हैं.
बता दें, भाजपा की सांसद हेमा मालिनी अक्सर मथुरा के दौरे पर जाती रहती हैं. इसी कड़ी में एक बार फिर दिग्गज अभिनेत्री अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचीं. इस बीच उन्होंने राधा रमन मंदिर जाकर पूजा-अर्चना भी की. जहां से उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो भजन गाती नजर आ रही हैं. ANI ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से हेमा मालिनी का ये भजन वीडियो शेयर किया है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कैसे हेमा जी भजन गाते हुए कृष्ण भक्ति में लीन हैं.
वीडियो को देखने के बाद फैंस काफी खुश हो रहे हैं. बता दें, आज तक हेमा मालिनी को केवल एक्टिंग करते ही देखा गया था लेकिन आज उन्हें पहली बार भजन गाते देखा गया है. इसे देखने के बाद फैंस काफी इम्प्रेस नज़र आ रहे हैं. क्योंकि ये फैंस के लिए काफी सरप्राइजिंग है. इस वीडियो के बाद हर कोई दिग्गज अभिनेत्री की तारीफ कर रहा है.
बता दें, ये पहले बार नहीं है जब अभिनेत्री किसी मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना करती नज़र आईं. इससे पहले भी उन्हें कई मंदिरों में दर्शन के लिए जाते देखा जा चुका है. उन्होंने बीते दिनों मंदिर की भव्यता और दरवाजे की गई सुंदर नक्काशी की तारीफ करते हुए त्रिची के अम्मा मंदिर की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं. इसे भी फैंस ने काफी पसंद किया था.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…