Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Video: हिना खान ने लिया सलमान खान और सनी लियोनी से पंगा, कहा- सनी ने फॉलोअर्स खरीदे हुए हैं!

Video: हिना खान ने लिया सलमान खान और सनी लियोनी से पंगा, कहा- सनी ने फॉलोअर्स खरीदे हुए हैं!

हिना खान लगातार विवादों में फंसती जा रही हैं. हिना खान ने हाल में एक बार फिर अपनी बड़बोलेपन की वजह से फंसते नजर आ रहे हैं. हिना खान ने सलमान खान और हॉट स्टार सनी लियोनी के सोशल मीडिया के फोलोअर्स पर कमेंट किया है. उन्होंने कहा कि ये फोलोअर्स खरीदे हुए भी हो सकते हैं.

Advertisement
हिना खान
  • December 2, 2017 6:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. बिग बॉस 11 की कंटेस्टेंट हिना खान इस सीजन सबसे ज्यादा पॉप्युलर होती नजर आ रही हैं. लेकिन नेगेटिव तरीके से. हिना खान की इमेज घर के बाहर काफी नेगेटिव जा रही है. दरअसल हिना खान काम भी कुछ ऐसा ही कर रही है. अक्सर हिना खान घर वालों की चुगली करती नजर आती हैं लेकिन इस बार हिना खान ने सलमान खान और सनी लियोनी से पंगा ले लिया है. हिना खान ने बिग बॉस 11 के घर में कहा कि सनी लियोनी के फॉलोअर्स खरीदे हुए हो सकते हैं.

जी हां, हिना खान ने सनी लियोनी पर ये टिप्पणी की है. जिसे लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स का गु्स्सा देखने को भी मिला. इसी तरह सलमान खान के फोलोअर्स पर भी उंगली उठाई. हिना खान ने बहुत कंफिडियेंटिली कहा कि सलमान खान ने इंस्टाग्राम पर 6 मिलियन फोलोअर्स हैं. जबकि सलमान खान के इंस्टाग्राम पर 13 मिलियन फॉलोअर्स हैं. हिना खान सलमान खान के फॉलोअर्स की गणना ही नहीं करती बल्कि सनी लियोनी के फॉलोअर्स पर भी कमेंट करती है.

बिग बॉस के घर में हिना खान, पुनीश, अर्शी खान, बंदगी और आकाश बैठ कर बात करे रहे होते हैं. तभी सोशल मीडिया के फोलोअर्स की भी बात होती है. तभी हिना खान कहती हैं कि सनी लियोनी के फॉलोअर्स खरीदे हुए हो सकते हैं. आगे कहती हैं कि ये पता इससे चलता है कि उनके किसी भी पोस्ट पर 20 से 30 हजार व्यू होते हैं. जबकि मेरे एक वीडियो पोस्ट पर 80-80 हजार व्यू होते हैं. हालांकि बिग बॉस के घर में हुई इस टिपण्णी पर सनी लियोनी की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. लेकिन संभावना है कि सलमान खान वीकेंड पर जरूर इस विषय को लेकर हिना खान की क्लास लगाते नजर आ सकते हैं.

बिग बॉस 11: विकास गुप्ता के लिए शिल्पा शिंदे ने, तो प्रियांक शर्मा के लिए हिना खान ने लगाए ठुमके

अक्षय कुमार की हीरोइन ब्रूना अब्दुल्लाह ने पोस्ट की ऐसी तस्वीर कि यूजर्स बोले- शर्म करो 

https://youtu.be/7xySAxh4Zak

Tags

Advertisement