Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Videos: विदाई के समय भारती सिंह ने हर्ष लिम्बाचिया संग किया भांगड़ा, रिसेप्शन पार्टी में दिखीं कमाल की

Videos: विदाई के समय भारती सिंह ने हर्ष लिम्बाचिया संग किया भांगड़ा, रिसेप्शन पार्टी में दिखीं कमाल की

भारती सिंह ने ब्वॉयफ्रेंड हर्ष लिम्बाचिया के साथ शादी कर ली है. सोशल मीडिया पर दोनों के शादी की तमाम तस्वीरें देखने को मिल रही हैं. अपनी शादी में एक जोड़ी बेहद खूबसूरत लग रही थीं. टीवी इंडस्ट्री की तमाम हस्तियों ने इस मौके पर शिरकत कर शादी में चार चांद लगा दिया. भारती ने इस मौके पर जमकर डांस भी किया.

Advertisement
Comedian Bharti singh marriage
  • December 4, 2017 10:05 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई : कॉमेडियन भारती सिंह ने 3 दिसंबर को गोवा में कैंडोलिम बीच के पास अपने ब्वॉयफ्रेंड हर्ष लिम्बाचिया के साथ सात फेरे लिए. इस मौके पर भारती ने स्टाइलिस्ट आद्या का डिजाइन किया हुआ लहंगा पहना था. पिंक लहंगे को भारती ने ब्लू कलर के ब्लाउज के साथ कैरी किया था हर्ष ने ब्‍लू शेरवानी के साथ गुलाबी पगड़ी पहनी. अपनी इस डेस्टिनेशन वेडिंग में भारती बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं. शादी के इस मौके पर भारती और हर्ष ने मस्ती करने का एक भी मौका हाथ से जानें नहीं दिया. इस ग्रैंड वेडिंग में टीवी इंडस्ट्री के कई लोगों ने शिरकत  की. भारती काफी समय से अपनी शादी की तैयारी में जुटी थीं.

https://www.instagram.com/p/BcPzbNol3Bf/?taken-by=bharti.laughterqueen

शादी से पहले भी भारती ने हर छोटे बड़े फंक्शन को बहुत अच्छे से निभाया चाहे वो चूढ़ा पहनना हुआ, मेहंदी या माता कि चौकी में हर्ष और भारती सा आर्शिवाद लेना हो. इस सभी मौकों की  तस्वीरें भी भारती ने सोशल मीडिया पर शेयर की.

https://www.instagram.com/p/BcPjY6QHTlb/?taken-by=mapleleavesmedia

बता दें शादी के बाद विवाद के समय भारती जब गाड़ी में बैठकर हर्ष के साथ विवाद हो रही थीं तो उनकी आंखों को आंसू नहीं थे बल्कि वो गाड़ी में बैठ कर भांगड़ा करती नजर आईं. शादी की कई फोटोज में उनकी मस्ती साफ देखने को मिल रही थी. भारती ने अपने कॉमेडी मूड को भी शादी के समय बरकरार रखा.

हर्ष के साथ भारती की जोड़ी कमाल की लग रही थी. बता दें भारती के दोस्तों ने भी सोशल मीडिया पर इस शादी की तमाम फोटोज और वीडियो को शेयर किया है.

https://www.instagram.com/p/BcQSAo5HpKH/?taken-by=mapleleavesmedia

शादी के बाद भारती ने बॉलीवुड और टीवी जगत के दोस्तों के लिए रिसेप्शन पार्टी दी. जिसमें भारती ने ब्लू कलर का गाउन पहना था. वहीं हर्ष ब्लैक सूट में दिखे.

https://www.instagram.com/p/BcQXPypF058/?taken-by=bharti.laughterqueen

आपको बता दें भारती और हर्ष काफी समय से एक दूसरे को जानते हैं. दोनों के बीच दोस्ती हुई फिर प्यार और अब शादी. हर्ष ने ही भारती के सामने शादी का प्रस्ताव रखा था जिसे भारती ने  स्वीकार किया. दोनों की ये खूबसूरत जोड़ी हमेशा ऐसे ही हंसी खुशी के साथ चले इस मौके पर हमारी तरफ से भी भारती और हर्ष को ढे़र सारी शुभकामनाएं.

 

Tags


Advertisement