Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Video: आलिया-रणवीर की लाड़ली Raha अपने पापा के साथ क्यूट पोज देती आईं नजर

Video: आलिया-रणवीर की लाड़ली Raha अपने पापा के साथ क्यूट पोज देती आईं नजर

Video: आलिया-रणवीर की लाड़ली Raha अपने पापा के साथ क्यूट पोज देती आईं नजर Video: Alia-Ranveer's darling Raha was seen posing cutely with her father.

Advertisement
  • July 28, 2024 1:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बेटी बेहद क्यूट हैं. दोनों अक्सर अपनी बेटी के साथ क्वालिटी टाइम बिताते नजर आते हैं. राहा की क्यूटनेस हर किसी का दिल जीत लेती है. एक बार फिर नन्हीं राहा अपने पापा के साथ नजर आई हैं, राहा सोशल मीडिया पर हमेशा खबरों में बनी रहती हैं. राहा का क्यूट पोज वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पापा के साथ नजर आई राहा

राहा मीडिया वाले को देख मुस्कुराते हुए उनके पास आईं और क्यूट पोज देने लगीं. हर बार की तरह राहा अपनी क्यूट स्माइल से सभी को दीवाना बना रही हैं. वहीं राहा पूरे समय अपने पापा रणबीर के साथ नजर आईं. रणबीर ने मीडिया वाले को पोज दिए तो वहीं राहा ने भी अपने पिता के साथ खड़े होकर खूब तस्वीरें क्लिक करवाईं. राहा को मुस्कुराता देख रणबीर भी खुश हो गए. राहा सफेद और भूरे रंग के आउटफिट में बेहद प्यारी लग रही थीं. आपको बता दें कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट मुंबई के बांद्रा में अपने नए सपनों का घर तैयार कर रहे हैं. यह कपल जल्द ही अपने नए घर में शिफ्ट होने के लिए तैयार है. इन दोनों को अक्सर लाड़ली राहा के साथ इस आलीशान बंगले के बाहर स्पॉट किया जाता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

रणवीर का वर्क फ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें तो रणबीर कपूर इन दिनों अपनी मच अवेटेड फिल्म ‘रामायण’ की तैयारी में व्यस्त हैं। एक्टर खुद को राम के किरदार में ढालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. आलिया भट्ट जल्द ही संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में नजर आएंगी.इस फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर और विक्की कौशल नजर आएंगे।

Also read…

Stock Market Holidays: अगस्त में इतने दिन बंद रहेंगे शेयर बाजार, जानें कब हैं छुट्टियां?

Advertisement