Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Video: शाहिद कपूर की बेटी मीशा कपूर ने की जमकर मस्ती, मम्मी मीरा कपूर के साथ ऐसे खेला लुकाछुपी का खेल

Video: शाहिद कपूर की बेटी मीशा कपूर ने की जमकर मस्ती, मम्मी मीरा कपूर के साथ ऐसे खेला लुकाछुपी का खेल

Shahid Kapoor Mira Kapoor’s daughter Misha Kapoor Photos: शाहिद कपूर और मीरा कपूर की बेटी मीशा की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. मम्मी मीरा कपूर ने बेटी मीशा की दो वीडियो पोस्ट की है, जिसमें मीशा काफी मस्ती के मूड में नजर आ रही हैं. मीशा इस वीडियो में अपनी मम्मी के साथ लुकाछिपी खेलती दिख रही हैं.

Advertisement
Shahid Kapoor Mira Kapoor’s daughter Misha Kapoor
  • January 3, 2018 12:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. शाहिद कपूर और मीरा कपूर की बेटी मीशा कपूर बॉलीवुड सेलेब्स के मशहूर और एक्टिव किड्स में से एक हैं. शाहिद और मीरा की बेटी मीशा कपूर अक्सर अपनी क्यूट हरकतों की वजह से मीडिया की सुर्खियों में नजर आती हैं. इसी तरह एक बार फिर सोशल मीडिया पर मीशा की क्यूट वीडियो काफी वायरल हो रहे हैं. मीशा जैसे जैसे बड़ी होती जा रही हैं वैसे वैसे और शैतान हो रही हैं. मीशा की मम्मी मीरा ने अपने इंस्टाग्राम से मीशा की वीडियो शेयर की हैं, जिसमें मीशा अपने मम्मा के साथ मस्ती करती दिख रही हैं.

शाहिद और मीरा की बेटी मीशा कपूर की ये वीडियो बहुत ही प्यारी हैं जिसमें वो अपनी मां के साथ लुकाछिपी खेल रही हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे मीशा पर्दे के पीछे छुप कर अपनी मम्मी के साथ खेल रही हैं. वीडियो में मीशा ने पिंक टीशर्ट और ब्लू जिंस पहन रही है. इसके अलावा दूसरी वीडियो में मीशा ने टॉप और जिंस पहनी हुई हैं. बता दें हाल ही में शाहिद और मीरा ने बेटी मीशा के साथ क्यूट तस्वीर क्लिक कराई थी. उस दौरान शाहिद ने बेटी और वाइफ मीरा के साथ खूब मस्ती की थी. बता दें आजकल शाहिद कपूर पद्मावती फिल्म की शूटिंग से फ्री हो चुके हैं. लेकिन विवादों में घिरने की वजह से रिलीज नहीं हो सकी. इसके अलावा शाहिद जल्द ही अपनी अगली फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू की शूटिंग शुरू करेंगे.

https://www.instagram.com/p/Bdcj9yZlcaU/

https://www.instagram.com/p/BdckH2yFm69/?taken-by=mira.kapoor.fc

शाहिद कपूर के घर ईशान खट्टर के साथ डिनर करने पहुंची जाह्नवी कपूर

शाहिद कपूर का बयान- मीरा उस वक्त 5 साल की थी जब मैं 18 साल का था और फिर, यूजर्स बोले- बकवास बंद करो 

Tags

Advertisement