Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sham Kaushal Accused Sexual harassment #MeToo: विकी कौशल के पिता शाम कौशल पर यौन शोषण का आरोप, महिला बोली- मुझे जबरदस्ती पॉर्न दिखाई

Sham Kaushal Accused Sexual harassment #MeToo: विकी कौशल के पिता शाम कौशल पर यौन शोषण का आरोप, महिला बोली- मुझे जबरदस्ती पॉर्न दिखाई

Vicky Kaushal's Father Sham Kaushal Accused Sexual harassment Me Too: मी टू कैंपेन के तहत हर रोज खुलासे हो रहे हैं और यौन शोषण करने वालों में दिग्गज हस्तियों के नाम शुमार हो रहे हैं. अब विकी कौशल के पिता शाम कौशल पर यौन उत्पीड़न करने के आरोप लगे हैं. तनुश्री दत्ता के बाद तेजी से बढ़ रहे मी टू कैंपेन में साजिद खान, सुभाष घई, विकास बहल, मुकेश छाबरा, आलोकनाथ सहित दर्जनों लोगों के नाम सामने आ चुके हैं.

Advertisement
Sham Kaushal Accused Sexual harassment
  • October 15, 2018 9:34 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: #MeToo कैंपेन के तहत हर रोज हो रहे खुलासों ने बॉलीवुड से लेकर राजनीतिक गलियारों तक सनसनी फैला दी है. इसमें कुछ मीडिया के दिग्गजों के भी नाम सामने आ रहे हैं. बॉलीवुड में नाना पाटेकर, आलोक नाथ, साजिद खान, सुभाष घई, विकास बहल, मुकेश छाबरा सहित दर्जनों लोगों पर यौन उत्पीड़न के आरोप लग चुके हैं. अब इस लिस्ट में एक नाम और जुड़ गया है मशहूर एक्शन डायरेक्टर शाम कौशल का. विकी कौशल के पिता शाम कौशल पर एक असिस्टेंट डायरेक्टर ने गंभीर आरोप लगाए हैं.

नमीता प्रकाश नाम की एक महिला ने शाम कौशल पर आरोप लगाए हैं कि उन्होंने उसे जबरन पोर्न क्लिप दिखाई और वोडका पिलाने की कोशिश की. नमीता ने ट्विटर पर आपबीती शेयर करते हुए लिखा है कि शाम कौशल ने एक आउटडोर शूट के समय उसके साथ ये हरकत की. इस मामले पर शाम कौशल या उनके परिवार की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. हाल ही में विकी कौशल ने मी टू मूवमेंट को एक अच्छी पहल बताया था लेकिन अब उनके पिता ही इसकी चपेट में आ गए हैं.

विकी कौशल ने कहा था कि बहुत सारी महिलाएं बाहर आकर अपने साथ हुए उत्पीड़न के बारे में बता रही हैं. यह बदलाव का बहुत अच्छा समय है. इतनी महिलाओं को बाहर आते देखना शानदार है. उन्होंने कहा था कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे एक दिन बाद बता रही हैं या 100 साल बाद. फर्क इस बात से पड़ता है कि वे अपनी आपबीती बांट रही हैं. मीटू कैंपेन में मीडिया जगत से जुड़े दिग्गज लोगों के नाम भी सेक्सुअल हैरेसमेंट में सामने आने लगे हैं. हालिया नाम द वायर के पत्रकार विनोद दुआ का सामने आया है.

Filmmaker Nishtha Jain allegations The Wire Journalist Vinod Dua Sexual Harassment MeToo: द वायर के पत्रकार विनोद दुआ पर यौन शोषण का आरोप, फिल्ममेकर निष्ठा जैन बोलीं- मेरे साथ की थी जबरदस्ती

Sexual Allegations against MJ Akbar #MeToo: नाइजीरिया से लौटे एमजे अकबर, यौन उत्पीड़न के आरोपों पर कहा- बाद में बोलूंगा

Tags

Advertisement