Chhaava OTT Release: विक्की कौशल की हालिया रिलीज फिल्म ‘छावा’ ने थिएटर्स में तहलका मचा दिया है और अब यह ब्लॉकबस्टर ओटीटी की दुनिया में कदम रखने को तैयार है. 14 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली इस फिल्म ने 500 करोड़ से अधिक की कमाई कर दर्शकों का दिल जीत लिया. अब फैंस इसे घर बैठे देखने के लिए बेताब हैं. आइए जानते हैं कि यह फिल्म कब और कहां ऑनलाइन स्ट्रीम होगी.
‘छावा’ की ओटीटी रिलीज डेट
सूत्रों की मानें तो विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना अभिनीत यह शानदार फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार यह फिल्म थिएट्रिकल रिलीज के दो महीने बाद यानी 11 अप्रैल 2025 को ओटीटी पर उपलब्ध होगी. फिल्म के निर्माताओं ने अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है लेकिन इस खबर ने फैंस के उत्साह को दोगुना कर दिया है. आमतौर पर फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज के 45-60 दिन बाद ओटीटी पर आती हैं और ‘छावा’ भी इसी ट्रेंड को फॉलो कर रही है.
फिल्म की कहानी और स्टारकास्ट
‘छावा’ एक पीरियड ड्रामा है जो मराठा साम्राज्य के वीर योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है. विक्की कौशल ने संभाजी महाराज की भूमिका को बखूबी निभाया है वहीं रश्मिका मंदाना उनकी पत्नी महारानी येसुबाई के किरदार में नजर आई हैं. फिल्म में अक्षय खन्ना ने मुगल बादशाह औरंगजेब की भूमिका निभाई है जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया. लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी यह फिल्म इतिहास और मनोरंजन का बेहतरीन मिश्रण है.
विक्की कौशल का शानदार सफर
विक्की कौशल ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘मसान’ से की थी लेकिन उन्हें बॉलीवुड में असली पहचान ‘उरी द सर्जिकल स्ट्राइक’ से मिली. इसके बाद ‘संजू’, ‘सैम बहादुर’ और ‘जरा हटके जरा बचके’ जैसी फिल्मों में उनकी एक्टिंग ने उन्हें इंडस्ट्री का चमकता सितारा बना दिया. उनकी निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ से शादी की है और यह जोड़ी फैंस की फेवरेट बनी हुई है.
यह भी पढ़ें- किस देश में देह व्यापार पर नहीं है कानूनी प्रतिबंध, 2 लाख महिलाएं जुड़ी हैं पेशे से…सरकार देती है लाइसेंस