Vicky Kaushal With Army: उरी द सर्जिकल स्ट्राइक एक्टर विक्की कौशल भारतीय सेना के साथ 1400 फीट ऊंचाई पर अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारत-चीन सीमा पर समय बिता रहे हैं. हाल ही में विक्की ने इस पल की खास फोटो इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैंस के साथ शेयर की है. फोटो शेयर करते हुए विक्की ने अपनी खुशी भी जाहिर की है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. उरी द सर्जिकल स्ट्राइक एक्टर विक्की कौशल इस समय 14,000 फीट ऊंचाई पर अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारत-चीन सीमा पर भारतीय सेना के साथ कुछ समय बिता रहे है और इसे लेकर वह काफी खुश हैं. हाल ही में विक्की ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट कर आर्मी के साथ फोटो शेयर की है. फोटो में वह जवनों के बीच सेना की वर्दी में नजर आ रहे हैं. जहां एक फोटो में वो सेना के बीच खड़े नजर आ रहे तो वहीं दूसरी फोटो में विक्की रोटी बनाते हुए नजर आ रहे हैं.
फोटो शेयर करते हुए विक्की ने लिखा कि खुश हूं की अरुणाचल प्रदेश के तवांग की भारत-चीन सीमा पर 14,000 फीट की ऊंचाई पर तैनात हमारी भारतीय सेना के साथ मुझे कुछ दिन समय बिताने का मौका मिला है. वहीं दूसरी फोटो जिसमें विक्की रोटी बनाते हुए नजर आ रहे हैं उसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- मैंने पहली बार रोटी बनाई है, खुशी हूं कि यह सेना के लिए थी.
https://www.instagram.com/p/B0lfo97JD3h/
https://www.instagram.com/p/B0n0xILJYJ5/
विक्की कौशल के वर्कफ्रंट की बात करें उन्होंने बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. विक्की कौशल आलिया भट्ट की फिल्म राजी में उनके पति के किरदार में नजर आए थे. इसके बाद वह रणबीर कपूर की फिल्म संजू में उनके दोस्त कते किरदार में दिखाई दिए थे. हाल ही में विक्की की फिल्म उरी आई थी, इस फिल्म से उन्हें पहचान मिली थी. फिल्म में विक्की के शानदार अभिनय की चर्चा हर तरफ हुई थी. विक्की अब जल्द ही उधम सिंह की बॉयोपिक में नजर आने वाले हैं. इसके साथ ही वे करण जौहर की मल्टीस्टारर फिल्म तख्त भूत पार्ट वन हॉन्टेड शिप और फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की बॉयोपिक में नजर आएंगे. इस बायॉपिक का निर्देशन मेघना गुलजार कर रही है.