नई दिल्लीः अभिनेता विक्की कौशल अपनी आगामी फिल्म ‘सैम बहादुर’ को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। अभिनेता वास्तविक जीवन के हीरो फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ का किरदार निभाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। विक्की कौशल इन दिनों सैम बहादुर का लगातार प्रचार कर रहे हैं। इस बीच अब अभिनेता ने सैम बहादुर […]
नई दिल्लीः अभिनेता विक्की कौशल अपनी आगामी फिल्म ‘सैम बहादुर’ को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। अभिनेता वास्तविक जीवन के हीरो फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ का किरदार निभाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। विक्की कौशल इन दिनों सैम बहादुर का लगातार प्रचार कर रहे हैं। इस बीच अब अभिनेता ने सैम बहादुर के रणबीर कपूर की फिल्म से सामना होने को लेकर प्रतिक्रिया दी है। बता दें कि दोनों ही फिल्में एक दिसंबर को सिनेमाघर में दस्तक देंगी।
मीडिया से बात करते हुए जब विक्की कौशल से एक ही दिन एनिमल और सैम बहादुर के टकराव का सवाल पूछा गया तो जवाब देते हुए अभिनेता ने कहा, जब दो बल्लेबाज एक ही टीम के लिए खेलते हुए क्रीज पर आते हैं, तो आप यह नहीं कहेंगे कि दो बल्लेबाज एक-दूसरे से टकरा रहे हैं, क्योंकि दोनों एक ही टीम के लिए खेल रहे हैं। इसी तरह दोनों फिल्में हिंदी सिनेमा पर आधारित है। इसलिए हम हिंदी सिनेमा के लिए खेल रहे हैं।’ अभिनेता से आगे पूछा गया कि कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएंगी? विक्की कौशल ने इसका जवाब देते हुए कहा, ‘यह मैं कैसे बता सकता हूं, फिल्म रिलीज होने के बाद फैंस फैसला करेंगे कि उन्हें कौन सी फिल्म की कहानी ज्यादा पसंद आती है।’
विक्की कौशल की फिल्म ‘सैम बहादुर’ भी एक दिसंबर को सिनेमाघरों में नजर आएगी। इस फिल्म में विक्की कौशल के अलावा सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख, नीरज काबी, एडवर्ड, गोविंद नामदेव और मोहम्मद जीशान अय्यूब भी अहम किरदारों में देखने को मिलेंगे। मेघना गुलज़ार के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के पर आधारित है।
यह भी पढ़ें – http://Dev Diwali: देव दिपावली पर वाराणसी में लाख से ज्यादा सैलानी बने साक्षी, सजावट और आतिशबाजी पर पांच करोड़ खर्च