Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Vicky Kaushal Uri Movie Collection: विक्की कौशल की उरी द सर्जिकल स्ट्राइक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 10 हिंदी फिल्मों में शुमार, अब तक कमाए 244 करोड़, देखें पूरी लिस्ट

Vicky Kaushal Uri Movie Collection: विक्की कौशल की उरी द सर्जिकल स्ट्राइक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 10 हिंदी फिल्मों में शुमार, अब तक कमाए 244 करोड़, देखें पूरी लिस्ट

Vicky Kaushal Uri Movie Collection: जनवरी 2019 में रिलीज हुई विक्की कौशल और यामी गौतम की फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक (Uri: The Surgical Strike) ने कमाई के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. उरी फिल्म टॉप 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों में शुमार हो गई है. उरी मूवी ने अब तक 11 हफ्तों में 244 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई कर ली है. देखिए सलमान खान, प्रभास और आमिर खान की फिल्मों के साथ टॉप 10 लिस्ट में उरी का कौनसा स्थान है.

Advertisement
Vicky Kaushal starrer Uri: The Surgical Strike among Top 10 Highest Grossers Hindi movies
  • April 1, 2019 2:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. इस साल की शुरुआत में रिलीज हुई विक्की कौशल की फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक हिंदी फिल्म जगत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 10 फिल्मों में शामिल हो गई है. उरी मूवी 11 जनवरी को रिलीज हुई थी. 10 हफ्तों तक बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करने के बाद यह फिल्म जल्द ही 250 करोड़ पार करने वाली है. अब तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 10 बड़ी फिल्मों में प्रभास की बाहुबली 2, सलमान खान की दंगल, रणवीर कपूर की संजू और आमिर खान की पीके जैसी फिल्में शामिल हैं.

अब तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 10 हिंदी फिल्में-

1. बाहुबली 2 (हिंदी) (2017) – 510 करोड़ रुपये
2. दंगल (2016) – 342 करोड़ रुपये
3. संजू (2018) – 342 करोड़ रुपये
4. पीके (2014) – 340 करोड़ रुपये
5. टाइगर जिंदा है (2017) – 339 करोड़ रुपये
6. बजरंगी भाईजान (2015) – 320 करोड़ रुपये
7. पद्मावत (2018) – 302 करोड़ रुपये
8. सुल्तान (2016) – 300 करोड़ रुपये
9. धूम 3 (2013) – 284 करोड़ रुपये
10. उरी द सर्जिकल स्ट्राइक (2019) – 244 करोड़ रुपये

जनवरी में रिलीज हुई उरी फिल्म के बाद बॉक्स ऑफिस पर मणिकर्णिका, गली बॉय और केसरी जैसी कई बड़ी फिल्में आईं, इसके बावजूद उरी ने अपनी कमाई बरकरार रखी और इस साल की कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए.

आइए उरी द सर्जिकल स्ट्राइक के हर हफ्ते की कमाई के आंकड़ों पर नजर डालते हैं-
सप्ताह 1- 71.26 करोड़ रुपये
सप्ताह 2- 62.77 करोड़ रुपये
सप्ताह 3- 37.02 करोड़ रुपये
सप्ताह 4- 29.34 करोड़ रुपये
सप्ताह 5- 18.74 करोड़ रुपये
सप्ताह 6- 11.56 करोड़ रुपये
सप्ताह 7- 6.67 करोड़ रुपये
सप्ताह 8- 3.83 करोड़ रुपये
सप्ताह 9- 1.63 , करोड़ रुपये
सप्ताह 10- 95 लाख रुपये
सप्ताह 11- 29 लाख रुपये
कुल कमाई- 244.06 करोड़ रुपये

https://www.youtube.com/watch?v=iOEhq0Ua0bQ

आपको बता दें कि उरी द सर्जिकल स्ट्राइक फिल्म में जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना की ओर से की गई सर्जिकल स्ट्राइक की कहानी दिखाई गई थी. इस फिल्म में एक्टर विक्की कौशल ने मुख्य किरदार निभाया, फिल्मी पर्दे पर उनके अभिनय की तारीफ भी हुई थी. इस फिल्म के जरिए विक्की कौशल अब सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान, रणवीर कपूर, रणबीर सिंह जैसे सुपर स्टार के साथ 100 करोड़ वाली फिल्मों के क्लब में शामिल हो गए हैं.

Kalank Trailer Release Date: इस दिन रिलीज होगा आलिया भट्ट, वरुण धवन, सोनाक्षी सिन्हा, माधुरी दीक्षित, संजय दत्त की फिल्म कलंक का धमाकेदार ट्रेलर

Taimur Ali Khan In Kareena Kapoor Khan Good News Movie: मम्मी करीना कपूर खान की फिल्म में कैमियो करते नजर आएंगे तैमूर अली खान

Tags

Advertisement