बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: फील्ड मार्शल मानेकशॉ की बायोपिक से विक्की कौशल के लुक बाद एक ट्रांसफॉर्मेशन वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में वह बेहद ही शानदार लग रहे हैं. पहले इस वीडियो में मार्शल का झलक उसके बाद थोड़ी देर के लिए विक्की कौशल की झलक दिखाई देती है. इसको देखने के बाद सभी विक्की की तारीफ कर रहे हैं. इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. इससे पहले विक्की का लुक सामने आ चुका है. सोशल मीडिया पर खुद विक्की ने इस लुक को शेयर भी किया है. फिलहाल अभी तक इस फिल्म का कोई भी ट्रेलर और टीजर नहीं आया है. फिलहाल दर्शक इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ये फिल्म साल 2021 में रिलीज होगी.
मार्शल मानेकशॉ की बायोपिक का निर्दशन मेघना गुलजार कर रही हैं. पहली बार जब इस फिल्म का पहला लुक सामने आया था तो ये अंदाजा लगाया जा रहा था कि विक्की ही माशर्ल मानेकशॉ हैं. इस बायोपिक की कहानी भवानी अय्यर, शांतनु श्रीवास्तव, ने लिखी है. बता दें कि भवानी अय्यर इससे पहले फिल्म राजी की स्टोरी भी लिख चुकी हैं. वहीं शांतनु श्रीवास्तव इससे पहले आयुष्मान खुराना की फिल्म बधाई हो की स्क्रिप्ट लिखी थी. जबकि सैम मानेकशॉ की बायोपिक का प्रोडक्शन रॉनी स्क्रूवाला कर रहे हैं.
फिलहाल सभी के दिमाग मे यही चल रहा है कि सैम मानेकशॉ कौन हैं. सैम मानेकशॉ भारत के पहले फील्ड मार्शल थे. इससे पहले सैम मानेकशॉ साल 1971 के भारत – पाकिस्तान युद्ध के समय भारतीय सेना के आर्मी स्टाफ के चीफ थे. जहां से उन्हें फील्ड मार्शल की रैंक के लिए प्रमोट किया गया और वो भारत के पहले फील्ड मार्शल बने.
इस फिल्म के अलावा विक्की कौैशल कई फिल्मों में नजर आएंगे. इनकी आखिरी फिल्म उरी रही है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई भी की थी.
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…