Advertisement

Vicky Kaushal resumed shooting: शादी के बाद विक्की कौशल ने सेट पर की वापसी, फैंस ने पूछा ये सवाल

Vicky Kaushal resumed shooting:  मुंबई. अपनी सुपर ग्रैंड वेडिंग एन्जॉय करने के बाद विक्की कौशल ने अपने काम में वापसी ( Vicky Kaushal resumed shooting ) कर ली है. अभिनेता ने अपनी कार से एक पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी. फैंस ने की कमेंट्स की बौछार विक्की कौशल और कटरीना कैफ इन दिनों अपनी […]

Advertisement
Vicky Kaushal resumed shooting: शादी के बाद विक्की कौशल ने सेट पर की वापसी, फैंस ने पूछा ये सवाल
  • December 18, 2021 2:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Vicky Kaushal resumed shooting: 

मुंबई. अपनी सुपर ग्रैंड वेडिंग एन्जॉय करने के बाद विक्की कौशल ने अपने काम में वापसी ( Vicky Kaushal resumed shooting ) कर ली है. अभिनेता ने अपनी कार से एक पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी.

फैंस ने की कमेंट्स की बौछार

विक्की कौशल और कटरीना कैफ इन दिनों अपनी शादी, रिसेप्शन और हनी मून को लेकर सुर्ख़ियों में बने हुए हैं. विक्की कौशल ने अब अपने काम पर वापसी कर ली है. विक्की ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “पहले कॉफी, फिर शॉट”. वीडियो में विक्की पंजाबी गाने एन्जॉय करते दिख रहे हैं, अभिनेता इसमें ब्लैक हूडी और ब्लैक शेड्स में नज़र आ रहे हैं. अभिनेता की इस पोस्ट पर फैंस तरह-तरह के मज़ेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा-“इतने दिनों बाद काम पर जाकर कैसा लग रहा है”. तो वहीं एक ने पुछा- “हलवा कैसा था”. बता दें कि बीते दिनों कटरीना ने अपनी पहली रसोई में हलवा बनाया था, जिसे लेकर फैंस विक्की के मज़े ले रहे हैं.

शादी के बाद कटरीना ने बनाया हलवा

अभिनेत्री कटरीना कैफ इन दिनों अपनी शादी को लेकर सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं, हर कोई उनसे जुड़ी छोटी से छोटी बात जानना चाहता है. ऐसे में अभिनेत्री में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी पहली रसोई की तस्वीर शेयर की. पहली रसोई में अभिनेत्री ने सूजी का हलवा बनाया और इसे कांच की खूबसूरत कटोरी में किशमिश के साथ गार्निश कर परोसा. अभिनेत्री ने हलवे की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “मैंने बनाया, चौका चढ़ाना.”

20 दिसंबर को होगा रिसेप्शन

9 दिसंबर को राजस्थान के सिक्स सेंसेस फोर्ट बलवा में ग्रैंड शादी के बाद अब विक्की कौशल और कटरीना कैफ अपने रिसेप्शन की तैयारियों में जुटे हैं. खबरों की मानें तो 20 दिसंबर को मुंबई के ‘JW मैरियट’ होटल में कटरीना और विक्की का भव्य रिसेप्शन होने वाला है. इस रिसेप्शन में बिग बी अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan ) , शाहरुख़ खान ( Shahrukh Khan), सलमान खान ( Salman Khan ), आलिया भट्ट ( Alia Bhatt ), रणबीर कपूर ( Ranbir Kapoor), दीपिका पादुकोण( Deepika Padukone), रणवीर सिंह ( Ranveer Singh), अनुष्का शर्मा ( Anushka Sharma ) आदि को बुलाया गया है. बताया जा रहा था कि महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के बढ़ते कहर को देखते हुए विक्की और कटरीना अपने रिसेप्शन को पोस्टपोन करने की सोच रहे थे, लेकिन अब दोनों ने बहुत ही लिमिटेड लोगों के साथ रिसेप्शन का आयोजन किया है.

यह भी पढ़ें:

PM Modi Inaugurates Ganga Expressway: पीएम मोदी ने किया गंगा एक्सप्रेवे का शिलान्यास

Omicron Patients Vs Covid Patients ओमिक्रॉन के मरीजों को अन्‍य कोविड मरीजों से क्‍यों रखा जा रहा हैं अलग

 

Advertisement