Vicky Kaushal on Pulwama Terror Attack: उरी फेम विक्की कौशल ने भी सोशल मीडिया पर पुलवामा आतंकी हमले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. विक्की कौशल ने पुलवामा आतंकी हमले में 40 से ज्यादा मारे गए शहीदों के लिए शोक व्यक्त किया है. विक्की कौशल ने अपने शोक संदेश में कहा है कि ये उनके लिए एक बड़ी व्यक्तिगत क्षति के जैसी है. उन्होंने कहा कि आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब देने का वक्त आ गया है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. पुलवामा आतंकी हमले पर पूरा बॉलीवुड शोकजदा है. कलाकारों की तरफ से शोक- संतप्त प्रतिक्रियाएं आ रहीं है. उरी फेम विक्की कौशल ने भी सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. विक्की कौशल ने पुलवामा आतंकी हमले में 40 से ज्यादा मारे गए शहीदों के लिए शोक व्यक्त किया है. विक्की कौशल ने अपने शोक संदेश में कहा है कि ये उनके लिए एक बड़ी व्यक्तिगत क्षति के जैसी है. उन्होंने कहा कि आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब देने का वक्त आ गया है. दुख की इस घड़ी में पूरे देश को एकजुट होकर देश के लिए अपनी जान कुर्बान करने वाले उन शहीदों के परिवारों की भावनात्मक और आर्थिक दोनों तरह से मदद करनी चाहिए. आगे विक्की कौशल ने कहा ने कहा कि सबकी प्रार्थनाएं उन परिवारों के साथ है. हाल ही में राजी फेम एक्टर विक्की कौशल फिल्म उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक में मेन लीड में दिखे हैं. फिल्म उरी में विक्की कौशल के अभिनय की जमकर तारीफ हई है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी दमदार कमाई की है.
पुलवामा हमले के बाद पूरे बॉलीवुड से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. बयानबाजियों का दौर भी चल रहा है. इसी बीच खबर ये भी आई शबाना आजमी और जावेद अख्तर ने अपना पाकिस्तानी दौरा रद्द कर दिया है. वेटेरन एक्ट्रेस शबाना आजमी और उनके लेखक पति जावेद अख्तर कराची लिटरेचर फेस्टिवल में हिस्सा लेने जा रहे थे.
https://www.youtube.com/watch?v=iOEhq0Ua0bQ
पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को पुलवामा आतंकी हमले पर दिए विवादित बयान का खामियाज भुगतना पड़ा. सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रोल हुए नवजोत सिंह सिद्धू को चैनल ने द कपिल शर्मा शो से बाहर का रास्ता दिखाया.
Actor Vicky Kaushal: It feels like a personal loss. A strong befitting answer must be given to terrorism. As a nation, we should come together & give the required support to the families of the martyrs, emotionally & financially. Our prayers are with them. #PulwamaAttack pic.twitter.com/2CBbainYnI
— ANI (@ANI) February 17, 2019