Vicky Kaushal On Deepika Padukone: विक्की कौशल ने जी सिने अवॉर्डस के दौरान दीपिका पादुकोण को भाभी कहा. इस दौरान का वीडियोे सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है. इस वीडियो में दीपिका पति रणवीर सिंह के साथ नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में दीपिका- रणवीर हसंते हुए नजर आ रहे हैं.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: जी सिने अवॉर्डस के दौरान उरी एक्टर विक्की कौशल ने दीपिका पादुकोण को भाभी कहकर बुलाया. इस दौरान पति रणवीर सिंह भी वह मौजूद रहें. ये वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दीपिका- रणवीर हसंते हुए नजर आ रहे हैं. जी सिने पुरस्कार का ये वीडियो है. इस कार्यक्रम में दीपिका को फिल्म पद्मावत के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार मिला था. वही रणवीर सिंह को इस फिल्म के लिए पुरस्कार से नवाजा गया था. अगर विक्की कौशल की बात की जाए तो उनको इस फिल्म संजू के लिए बेस्ट सोपर्टिंग एक्टर का पुरस्कार मिला था.
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने पिछले साल ही कोंकणी और सिंधी रीति रिवाजों में इटली में शादी की थी. इनकी शादी की फोटो- वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी देखने को मिल रही है. इनके रिसेप्शन में कई बॉलीवुड सितारें नजर आए थे. शादी के बाद भी ये कपल कई जगहों पर एक साथ नजर आ चुके हैं. दीपिका ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ओम शांति ओम से की थी. इस फिल्म में इनके साथ शाहरुख खान नजर आए थे. इसके बाद उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया.
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण कई साल तक एक एक दूसरे के साथ रिलेश्नशिप में रहे हैं. ये दोनों एक साथ कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. फिल्म रामलीला में भी इन दोनों ने एक साथ अभिनय किया.
रणवीर सिंह ने शादी के बाद फिल्म सिंबा और गली बॉय में बेहतरीन अभिनय किया. फिल्म सिंबा ने 200 करोड़ की कमाई की. इस फिल्म में इनके साथ सारा अली खान नजर आई थी. वही अगर फिल्म गली बॉय की बात की जाए तो इस फिल्म में इनके साथ आलिया भट्ट नजर आईं. इस दोनों ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया.
दीपिका पादुकोण शादी के बाद फिल्म छपाक में नजर आएंगी. इनकी फिल्म का दर्शक बड़ी की बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ये फिल्म एसिड अटैक पर बेस है. इस फिल्म का इंताजर दर्शक इसलिए कर रहे हैं क्योंकि शादी के बाद दीपिका की ये पहली फिल्म होगी.