Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Vicky Kaushal Movie Sardar Udham Singh Shooting: अगले पांच महीनों में विक्की कौशल की फिल्म सरदार उधम सिंह की शुरु होगी शूटिंग

Vicky Kaushal Movie Sardar Udham Singh Shooting: अगले पांच महीनों में विक्की कौशल की फिल्म सरदार उधम सिंह की शुरु होगी शूटिंग

Vicky Kaushal Movie Sardar Udham Singh Shooting: अगले पांच महीनों में विक्की कौशल की फिल्म सरदार उधम सिंह की शूटिंग शुरु हो सकती है. जानकारी के मुताबिक फिल्म निर्देशक ने इसके लिए सभी लोकेशन तय कर ली है और वह 7 महीनें बाद इस फिल्म की शूटिंग शुरु कर सकते हैं.

Advertisement
Vicky-Kaushal-Movie-Sardar-Udham-Singh-Shooting
  • May 26, 2019 12:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबईं: सरदार उधम सिंह बायोपिक की इस 7 महीने में शूटिंग शुरु हो सकती है. इस फिल्म में लीड रोल में उरी एक्टर विक्की कोशल आपको देखने को मिलेंगे. इस फिल्म के निर्देशक इस शूटिंग के लिए अलग-अलग लोकेशन कैप्चर करना चाहते हैं. इसके लिए पूरी योजना भी बना ली गई है और कुछ महीनों में इस फिल्म की शूटिंग शुरु हो जाएगी. इस फिल्म का पहला पोस्टर भी रिलीज हो चुका है. इस लुक में वह काफी सीरियस लुक में नजर आ रहे हैं.

विक्की कौशल की अपकमिंग फिल्म सरदार उधम सिंह का निर्देशन शूजीत सरकार कर रहे हैं. ये फिल्म अगले साल यानी 2020 तक बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी. उरी के बाद उस फिल्म में भी विक्की आपको काफी अलग और दमदार नजर आएंगे. फिलहाल सभी इस फिल्म के टीजर और ट्रेलर का इतंजार कर रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/Bx6qsqspSDm/

विक्की ने बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया हुआ है. एक्ट्रेस आलिया भट्ट स्टारर फिल्म राजी में वह उनके पति की भूमिका में नजर आए थे, इस फिल्म में भी विक्की कौशल ने शानदार एक्टिंग की थी. लेकिन रणबीर कपूर की फिल्म संजू में विक्की कौशल ने उनके दोस्त की भूमिका निभाकर सबका दिल जीत लिया. उसके बाद आई विक्की कौशल की फिल्म उरी, जिसने बाॉक्स ऑफिस पर सफलता के तोड़ दिए जिसके बाद विक्की कौशल को जबरदस्त पहचान मिली.

https://www.instagram.com/p/BvoelmLF701/

विक्की की निजी जिदंगी की बात करें तो पिछले दिनों जीरो एक्ट्रेस कैटरीना कैफ से विक्की कौशल की बढ़ती नजदिकियों के बारे में हरलीन को पता चल गया था. जिसके चलते हरलीन ने विक्की से ब्रेकअप कर लिया. जिसके बाद हरलीन शेट्टी ने पोस्ट शेयर कर लिखा था कि किसी भी तरह के ब्रेकअप से वो टूट नहीं सकती हैं.

https://www.instagram.com/p/BveUxWzlu9g/

NTA UGC NET Admit Card 2019: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यूजीसी नेट एडमिट कार्ड 2019 की तारीख का किया ऐलान, ऐसे करें डाउनलोड www.ugcnetonline.in

SAIL Recruitment 2019: सेल में गेट 2019 के जरिए मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर निकली भर्तियां, जानें पूरी डिटेल्स www.sail.co.in

Tags

Advertisement