Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Vicky Kaushal Marriage Plans Video: उरी की रिलीज से पहले विक्की कौशल ने गर्लफ्रेंड और शादी को लेकर खोले अपने दिल के राज

Vicky Kaushal Marriage Plans Video: उरी की रिलीज से पहले विक्की कौशल ने गर्लफ्रेंड और शादी को लेकर खोले अपने दिल के राज

Vicky Kaushal Marriage Plans Video: मसान, संजू, राजी जैसी फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों के दिल में जगह बना चुके एक्टर विक्की कौशल अब अपनी अगली फिल्म उरी का प्रमोशन कर रहे है. फिल्म अगले साल 11 जनवरी 2019 को रिलीज होने वाली है. लेकिन उससे पहले विक्की कौशल अपनी पर्सनल लाइफ, शादी और एक्ट्रेस हरलीन सेठी के साथ अपने रिश्ते को लेकर कई खुलासे कर रहे है.

Advertisement
uri actor vicky kaushal shares thoughts on marriage and being in love
  • December 27, 2018 5:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. 2015 में आई फिल्म मसान से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाले हैंडसम एक्टर विक्की कौशल अगली फिल्म उरी में नजर आएंगे. फिल्म अगले साल 11 जनवरी 2019 को रिलीज हो रही है, और विक्की कौशल फिल्म के प्रमोशन में जुट गए है. मसान में अपनी जबरदस्त एक्टिंग के बाद विक्की कौशल साल 2018 में नए सेंसेशनल हीरो के रुप में उभरे है. राजी और संजू में अपनी दमदार एक्टिंग के अलावा विक्की कौशल की पर्सनल लाइफ भी इन दिनों चर्चा में है.

करण जौहर के चैट शो में किसी एक्ट्रेस को डेट करने कबूलनामे के बाद से हरलीन सेठी के साथ उनके लिंकअप की खबरें तेज हो गई है. और अब एक और चैट शो के दौरान जब शो के होस्ट ने विक्की कौशल को अपनी गर्लफ्रेंड के लिए एक गाना डेडिकेट करने के लिए कहा थो, विक्की कौशल ने पंजाबी हिट गाना डू यू नो मैं तैनूं किन्ना प्यार करदा उनके लिए गाया. साल 2018 बॉलीवुड में शादियों का सीजन रहा, और अब लगता हैं विक्की कौशल भी अगले साल 2019 में अपनी शादी की प्लानिंग कर रहे है.

https://www.instagram.com/p/BrsV_y3FGqT/

बॉलीवुड लाइफ के साथ हुए एक इंटरव्यू में विक्की कौशल ने अपनी लव लाइफ और शादी से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए. विक्की कौशल की फिल्म उरी सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है जिसमें उनके साथ यामी गौतम और परेश रावल जैसे सितारे नजर आएंगे. फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक का जबरदस्त ट्रेलर और पहला गाना चल्ला रिलीज हो चुका है जिसे दर्शकों से भरपूर प्यार मिल रहा है.

Uri Song Challa: विक्की कौशल की फिल्म उरी का पहला गाना रिलीज, म्यूजिक रग रग में भर देगा देशभक्ति की भावना

Vicky kaushal Harleen shetty Relationship: अभिनेत्री हरलीन शेट्टी से प्यार करने लगे हैं विक्की कौशल! खुल्लम खुल्ला किया अपने प्यार का इजहार

https://www.instagram.com/p/BrpO6Ovlnnc/

https://www.instagram.com/p/Br239EYFL5Z/

https://www.instagram.com/p/Brr1VerlYrb/

https://www.instagram.com/p/BrXJYSGl3uc/

Tags

Advertisement