Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Vicky Kaushal-Katrina Kaif Marriage: हो गई विक्की-कैट की शादी, पहली तस्वीर

Vicky Kaushal-Katrina Kaif Marriage: हो गई विक्की-कैट की शादी, पहली तस्वीर

राजस्थान, इस साल की सबसे ग्रैंड शादी जिसका सभी को बेसब्री से इंतज़ार था वो शादी आख़िरकार आज राजस्थान के सिक्स सेन्स फोर्ट बलवारा में हो चुकी है, ऐसे में इस शादी की पहली तस्वीरें अब सामने आई हैं. बता दें किले के चारो ओर सुरक्षा के काफी कड़े इंतज़ाम किए गए हैं. मीडिया और […]

Advertisement
Vicky Kaushal Katrina Kaif marriage
  • December 9, 2021 7:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

राजस्थान, इस साल की सबसे ग्रैंड शादी जिसका सभी को बेसब्री से इंतज़ार था वो शादी आख़िरकार आज राजस्थान के सिक्स सेन्स फोर्ट बलवारा में हो चुकी है, ऐसे में इस शादी की पहली तस्वीरें अब सामने आई हैं. बता दें किले के चारो ओर सुरक्षा के काफी कड़े इंतज़ाम किए गए हैं. मीडिया और फैंस को किले के आसपास जाने की भी इजाजत नहीं है.

धूम-धाम से हुई शादी

 

बॉलीवुड की मच अवेटेड शादी जिसका सभी को बेसब्री से इंतज़ार था, वो शादी आखिकार आज हो गई. राजस्थान के सिक्स सेन्स फोर्ट बलवारा में आज बड़े ही धूम-धाम से यह शादी हुई. इस शादी में सुरक्षा के काफी कड़े इंतज़ाम किए गए हैं, 200 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को किले के चारों और तैनात किया गया था.

A लिस्टर्स सितारों को भी नहीं दिया न्योता

कटरीना-विक्की की शादी में कोई भी A-लिस्टर अभिनेता या अभिनेत्री शामिल नहीं होंगे. विक्की और कटरीना अपनी शादी को प्राइवेट रखना चाहते थे और इसी कारण उन्होंने अपने परिवारवाले और करीबी के अलावा किसी को भी इस शादी में न्योता नहीं दिया है. कटरीना और विक्की की शादी ऐसी पहली शादी नहीं है जिसमे A-लिस्टर्स को न्योता ना दिया हो. फ़िल्मी दुनिया के काफी बड़े-बड़े स्टार्स ने अपनी शादी में नामचीन सितारों को नहीं बुलाया है.

गाँव वालों को भिजवाई मिठाइयां’

आखिकार फैंस का इंतज़ार खत्म हो गया.. विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी संपन्न हो गई है. इनकी शादी राजस्थान के किले में काफी कड़ी सुरक्षा के बीच हुई है. इस शादी के लिए किले को काले कपड़े से ढक दिया गया था.

इन मिठाइयों के पैकेट किये तैयार

इनमें ड्राई फ्रूट बाइट्स, मूंग दाल बर्फी, गुजराती बखलावा, मावा कचौरी, गोंद पाक, काजू पान, काजू बाइट्स और चोको बाइट्स जैसी मिठाइयों के पैकेट तैयार कर सुबह भेजे गए थे. होटल मैनेजमेंट ने बताया की जोधपुर स्वीट होम ओर से सभी तरह की 8-8 किलो मिठाइयां मंगवाई गई है. यहीं मिठाई शादी में शिरकत करने वाले गेस्ट्स को भी परोसी जाएंगी.

बता दें किले के चारो ओर सुरक्षा के काफी कड़े इंतज़ाम किए गए हैं. मीडिया और फैंस को किले के आसपास जाने की भी इजाजत नहीं है.

यह भी पढ़ें:

International Flights Suspended: 31 जनवरी तक अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें रद्द

Katrina Kaif Wedding Photo कटरीना की ब्राइडल लुक की तस्वीर वायरल! कल होगा ग्रैंड रिसेप्शन

 

Tags

Advertisement