Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Katrina and Vicky’s first look after marriage: शादी के बाद माथे में सिन्दूर, हाथों में चूड़ा, कुछ इस अंदाज़ में नज़र आईं कटरीना

Katrina and Vicky’s first look after marriage: शादी के बाद माथे में सिन्दूर, हाथों में चूड़ा, कुछ इस अंदाज़ में नज़र आईं कटरीना

मुंबई. इन दिनों बॉलीवुड की सबसे चर्चित जोड़ी कटरीना कैफ और विक्की कौशल इन दिनों सुर्ख़ियों में बने हुए हैं, फैंस को इनकी जोड़ी काफी पसंद आती है. अभिनेत्री ने मेहँदी से लेकर शादी तक हर रस्म की फोटो सोशल मीडिया पर साझा की है. आज अभिनेत्री ने अपनी प्री वेडिंग फोटोशूट ( Vicky Katrina […]

Advertisement
Katrina Kaif post wedding look
  • December 14, 2021 10:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

मुंबई. इन दिनों बॉलीवुड की सबसे चर्चित जोड़ी कटरीना कैफ और विक्की कौशल इन दिनों सुर्ख़ियों में बने हुए हैं, फैंस को इनकी जोड़ी काफी पसंद आती है. अभिनेत्री ने मेहँदी से लेकर शादी तक हर रस्म की फोटो सोशल मीडिया पर साझा की है. आज अभिनेत्री ने अपनी प्री वेडिंग फोटोशूट ( Vicky Katrina Pre Wedding Photoshoot ) की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जिसके बाद से ही उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाईं हुई हैं.  अब अभिनेत्री के पोस्ट वेडिंग लुक ( Katrina Kaif post wedding look ) की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

हनीमून से लौटे विक्की कटरीना

अपनी शादी के तुरंत बाद ही विक्की कैट हनीमून के लिए रवाना ( Katrina Kaif look post wedding ) हो गए थे. आज विक्की कौशल और कटरीना कैफ अपने हनीमून से लौटे हैं. इस दौरान उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. एयरपोर्ट पर कटरीना बिल्कुल किसी नव विवाहित भारतीय की तरह लग रही थी, तो वहीं विक्की पर भी दूल्हे का निखार आ रहा था. मांग में सिंदूर, गले में मंगजसूत्र, हाथों में चूड़ा, हल्के गुलाबी रंग का चूड़ीदार में कटरीना का यह मैर‍िड लुक उनपर काफी जच रहा था. तो वहीं, विक्की कौशल भी उन्हें व्हाइट कुर्ते में काफी अच्छे से कॉम्पलिमेंट कर रहे थे.

हनीमून के लिए कहाँ गए थे विक्की कैट

9 दिसंबर को राजस्थान के सिक्स सेंसेस फोर्ट बलवारा में शादी के बाद 10 दिसंबर को कटरीना और विक्की चॉपर से अपने हनीमून डेस्टिनेशन के लिए रवाना हो गए थे, खबरें हैं कि दोनों हनीमून के लिए मालदीव्स गए थे. लेकिन, उनकी हनीमून डेस्टिनेशन का अब तक आधिकारिक खुलासा नहीं हुआ है.

प्री वेडिंग फोटोशूट की तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल’

बॉलीवुड प्रेमियों का जिस घड़ी का काफी लंबे समय से इंतज़ार था, वो घड़ी आखिर आ ही गई, उनके चहिते विक्की कौशल और डीवा कटरीना कैफ की शादी ( Vicky Kaushal Katrina Kaif Wedding ) धूम धाम से राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेन्स फोर्ट बलवारा में हुई. दोनों ने अपनी शादी को काफी सीक्रेट रखा था, शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए विक्की और कैट ने अपने शादी की जानकारी दी थी. अब दोनों की हल्दी, मेहँदी की तस्वीरों के साथ उनके प्री वेडिंग फोटोशूट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही हैं.

यह भी पढ़ें:

Vicky Katrina Pre Wedding Photoshoot: कटरीना और विक्की ने शेयर की प्री वेडिंग फोटोशूट की तस्वीरें, कही ये बात

What Is CDS 2019 से लेकर 2021 में जनरल बिपिन रावत की मौत के बाद चर्चा का बिंदु बना सीडीएस, आज हम बताएंगे सीडीएस का इतिहास

 

Tags

Advertisement