Advertisement

Vicky Kaushal-Katrina Kaif की शादी के नियमों से गेस्ट परेशान, जानें क्या है नियम

मुंबई. Vicky Kaushal Katrina Kaif विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी बी-टाउन की सबसे चर्चित शादी है। शादी की तैयारियां कोरोना को मद्देनज़र रखते हुए की गयी हैं और निमंत्रित मेहमानो के लिए कड़े नियम बनाये गए हैं जिसके कारण अब मेहमान परेशान हो गए हैं। शादी कार्यक्रम में बेहद सख्त शर्तें बताया जा […]

Advertisement
Vicky Kaushal-Katrina Kaif की शादी के नियमों से गेस्ट परेशान, जानें क्या है नियम
  • December 7, 2021 3:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

मुंबई. Vicky Kaushal Katrina Kaif विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी बी-टाउन की सबसे चर्चित शादी है। शादी की तैयारियां कोरोना को मद्देनज़र रखते हुए की गयी हैं और निमंत्रित मेहमानो के लिए कड़े नियम बनाये गए हैं जिसके कारण अब मेहमान परेशान हो गए हैं।

शादी कार्यक्रम में बेहद सख्त शर्तें

बताया जा रहा है की विक्की-कटरीना ने अपनी शादी को लेकर बेहद सख्त नियम बनाये हैं। दोनों की ओर से आये दिन मेहमानों को नये नियम व शर्तें भेजी जा रहीं हैं। मेहमानों की लिस्ट में शामिल एक शख्स का कहना है कि ‘मुझे नहीं मालूम कि इस कपल की टीम ये नियम तैयार कर रही है या दोनों खुद अपनी शादी में हद्द से ज़्यादा प्राइवेसी बरत रहे हैं’

रोज़ भेजे जा रहे हैं नये नियम

विक्की-कटरीना के निमंत्रित मेहमानों के मुताबिक हर दिन उन्हें नए नियम व शर्त बताई जा रही हैं और इन नियमो को मानने के बाद ही आप शादी अटेंड कर सकते हैं। मेहमानों का कहना है कि ‘यह एक शादी है, कोई राज नहीं है जो इतनी सुरक्षा बरती जा रही है। अगर आपको अपने मेहमानों पर भरोसा ही नहीं है और उन्हें नियम का पालन करवाना चाहते हैं तो उन्हें बुलाते ही क्यों हैं?’

यह हैं नियम

विक्की-कटरीना की शादी के वेन्यू पर पहुंचने के बाद सभी मेहमानों को कोरोना का टेस्ट करवाना होगा। जैसी सख्ती एक फिल्म की शूटिंग के समय पर बरती जा रही थी ठीक वैसी ही सख्ती विक्की-कटरीना की शादी पर भी बरती जाएगी। सिर्फ इतना ही नहीं, सभी मेहमानों से विनती की जाएगी कि वह हर समय अपना मास्क पहने रखें। इसके आलावा पूरे एरिया को सैनेटाइज किया जायेगा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी कार्यक्रम खुले में होंगे।

यह भी पढ़ें:

सलमान खान और शेरा इस कारण नहीं होंगे कटरीना कैफ-विक्की कौशल की शादी में शामिल

Shubhangi Atre Shared a Incident कैसे कृष्ण अभिषेक ने उन्हें ‘असुविधाजनक’ भीड़ से बचाया

Tags

Advertisement