Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Vicky Kaushal in Rakesh Sharma Biopic: राकेश शर्मा की बायोपिक में विक्की कौशल कर सकते हैं शाहरुख खान को रिप्लेस

Vicky Kaushal in Rakesh Sharma Biopic: राकेश शर्मा की बायोपिक में विक्की कौशल कर सकते हैं शाहरुख खान को रिप्लेस

Vicky Kaushal in Rakesh Sharma Biopic: राकेश शर्मा की बायोपिक में विक्की कौशल कर सकते हैं शाहरुख खान को रिप्लेस. फिल्म बनने से पहले ही लीड रोल के एक्टर को लेकर सुर्खियों में है. पहले आमिर खान फिर शाहरुख खान और अब विक्की कौशल का नाम सामने आ रहा है.

Advertisement
VICKY KAUSHAL PHOTO
  • January 26, 2019 5:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा की बायोपिक फिल्म बनने से पहले ही सुर्खियों में है. इस फिल्म के लीड रोल के लिए पहले आमिर खान का नाम आया फिर शाहरुख खान का और अब खबरों की माने तो शाहरुख खान को भी फिल्म से हटा दिया गया है. शाहरुख खान को फिल्म से हटा कर अब एक्टर विक्की कौशल को फिल्म में लीड रोल के लिए लिया गया है. भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा की बायोपिक फिल्म सारे जहां से अच्छा में  लीड रोल के लिए पहले शाहरुख खान का नाम तय हो चुका था फिल्म मेकर्स की तरफ से भी ऐसी बातें खुलकर सामने आ गईं थी. शाहरुख खान भी फिल्म में अपने किरदार के लेकर काफी उत्साहित थे. उन्होंने ये भी कहा था कि उन्हें इस फिल्म को करके मजा आएगा. लेकिन अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि दोनों खान इस फिल्म में नजर नहीं आएंगे.

पहले खबरें ये आ रहीं थीं कि शाहरुख खान अगले महीने से फिल्म सारे जहां से अच्छा की  शूटिंग शुरु करने जा रहे हैं. लेकिन अब खबर ये आई है कि उन्होंने फिल्म करने से ही इंकार कर दिया है. अब फिल्म के मेकर्स विक्की कौशल पर विश्वास जता रहे हैं . फिल्म के मेकर्स विक्की कौशल के हालिया दिनों के आई फिल्मों में उनके दमदार अभिनय से काफी प्रभावित हैं. उन्हें भरोसा हैं कि विक्की कौशल राकेश शर्मा के किरदार में बिल्कुल फिट बैठेंगे.

हलांकि अभी तक फिल्म मेकर्स ने इस बात का कोई ऑफिशल कन्फर्मेशन नहीं किया गया है. इस बीच फिल्म के राइटर अंजुम राजाबली ने शाहरुख के फिल्म छोड़ने की खबरों को बेबुनियाद बताया है. खबरों के मुताबिक फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरु होने वाली है.

Uri Box Office Collection day 13: विक्की कौशल और यामी गौतम की उरी का बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार

Vicky Kaushal Bhumi Pednekar in Horror Film: उरी द सर्जिकल स्ट्राइक की सफलता के बाद अब विक्की कौशल हॉरर फिल्म में भूमि पेडनेकर के साथ आएंगे नजर

 

Tags

Advertisement