बॉलीवुड डेस्क मुम्बई. साल 2018 में बॉलीवुड में अपनी अदाकारी से सबका दिल जीतने वाले अभिनेता विक्की कौशल सुर्खियों के में बने हुए हैं. लेकिन इस बार बॉलीवुड का यह उभरता सितारा अपनी फिल्म और वेब सीरीज के लिए नहीं बल्कि अपनी निजी जिंदगी को लेकर खबरों में बना हुआ है. हाल ही में विक्की कौशल टीवी के लोकप्रिय शो कॉफी विद करण में पहुंचे. वहां उन्होंने बातों बातों में यह माना कि वह किसी से साथ रिलेशनशिप में हैं. इस बार में और बात करते हुए विक्की कौशल ने कहा कि रिश्ता अभी नया है और मैं इसे लेकर सीरियस भी हूं.
हालांकि विक्की ने अभी अपनी प्रेमिका का नाम नहीं बताया है. लेकिन अनुमान यह लगाया जा रहा है कि उनकी प्रेमिका हरलीन शेट्टी हो सकती हैं जो खुद एक बॉलीवुड अभिनेत्री हैं. इससे पहले हरलीन ने बेव सीरीज लव बाइट्स, ब्रोकन बट ब्यूटीफुल गबरू और हिप हॉप के शहजादे में काम कर के अपनी पहचान बनायी है. खबरों की माने तो हाल ही में नेही धूपिया के शो नो फिल्टर पर जब विक्की से पूछा गया कि क्या आप हरलीन के साथ टिंडर पर स्वाइप करना चाहते हैं इस पर विक्की ने कहा जी हां क्यों नहीं जितना स्वाइप कर सकता हूं उससे कहीं ज्यादा. खबरों की माने तो ऐसा माना जा रहा है विक्की कौशल और हरलीन शेट्टी एक दूसरे को डेट भी कर रहे हैं. दोनों की जोड़ी भी खूब जचती है.
लेकिन फिलहाल विक्की कौशल और हरलीन शेट्टी दोनों ही फिल्मी में दुनिया में अपनी छाप छोड़नें में लगे हुए हैं. दोनों की अदाकारी भी फैंस को काफी पसंद आ रही है. आपको बता दें कि विक्की कौशल ने अपनी संजू, राजी, और मनमर्जिया जैसी फिल्मों में अपनी अदाकारी से सबका दिल जीता है. तो वहीं अब वे अगली फिल्म उरी में नजर आयेंगे जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसके अलावा हरलीन शेट्टी भी हाल ही में बालाजी प्रोडेक्शन में बनी बेव सीरीज ब्रोकन में विक्रांत मैसी के साथ नजर आयी थी.
कुआलालंपुर के ब्यूमास ओवल में खेले गए फाइनल मैच में भारतीय महिला टीम ने पहले…
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शनिवार को स्पष्ट रूप से कहा कि भारत अपने निर्णयों…
श्मशान मंदिर की घटना पर इस्कॉन ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार पर धार्मिक अल्पसंख्यकों की…
पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के मशहूर कलाकार दिलजीत दोसांझ और सिंगर एपी ढिल्लों की इंस्टग्राम पर…
मध्य प्रदेश के रीवा में पूर्वा झरने के पास एक 'गुफा' के अंदर संबंध बनाते…
सपा विधायक सुरेश यादव ने एक विवादित बयान देते हुए भाजपा सरकार को "हिंदू आतंकवादी…