Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Vicky kaushal Harleen shetty Relationship: अभिनेत्री हरलीन शेट्टी से प्यार करने लगे हैं विक्की कौशल! खुल्लम खुल्ला किया अपने प्यार का इजहार

Vicky kaushal Harleen shetty Relationship: अभिनेत्री हरलीन शेट्टी से प्यार करने लगे हैं विक्की कौशल! खुल्लम खुल्ला किया अपने प्यार का इजहार

Vicky kaushal Harleen shetty Relationship:बॉलीवुड के उभरते सितारे विक्की कौशल ने कबूला कि वह रिलेशनशिप में हैं. ऐसा माना जा रहा है कि विक्की कौशल अभिनेत्री हरलीन शेट्टी को डेट कर रहे हैं.

Advertisement
  • December 18, 2018 5:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क मुम्बई. साल 2018 में बॉलीवुड में अपनी अदाकारी से सबका दिल जीतने वाले अभिनेता विक्की कौशल सुर्खियों के में बने हुए हैं. लेकिन इस बार बॉलीवुड का यह उभरता सितारा अपनी फिल्म और वेब सीरीज के लिए नहीं बल्कि अपनी निजी जिंदगी को लेकर खबरों में बना हुआ है. हाल ही में विक्की कौशल टीवी के लोकप्रिय शो कॉफी विद करण में पहुंचे. वहां उन्होंने बातों बातों में यह माना कि वह किसी से साथ रिलेशनशिप में हैं. इस बार में और बात करते हुए विक्की कौशल ने कहा कि रिश्ता अभी नया है और मैं इसे लेकर सीरियस भी हूं.

हालांकि विक्की ने अभी अपनी प्रेमिका का नाम नहीं बताया है. लेकिन अनुमान यह लगाया जा रहा है कि उनकी प्रेमिका हरलीन शेट्टी हो सकती हैं जो खुद एक बॉलीवुड अभिनेत्री हैं. इससे पहले हरलीन ने बेव सीरीज लव बाइट्स, ब्रोकन बट ब्यूटीफुल गबरू और हिप हॉप के शहजादे में काम कर के अपनी पहचान बनायी है. खबरों की माने तो हाल ही में नेही धूपिया के शो नो फिल्टर पर जब विक्की से पूछा गया कि क्या आप हरलीन के साथ टिंडर पर स्वाइप करना चाहते हैं इस पर विक्की ने कहा जी हां क्यों नहीं जितना स्वाइप कर सकता हूं उससे कहीं ज्यादा. खबरों की माने तो ऐसा माना जा रहा है विक्की कौशल और हरलीन शेट्टी एक दूसरे को डेट भी कर रहे हैं. दोनों की जोड़ी भी खूब जचती है.

लेकिन फिलहाल विक्की कौशल और हरलीन शेट्टी दोनों ही फिल्मी में दुनिया में अपनी छाप छोड़नें में लगे हुए हैं. दोनों की अदाकारी भी फैंस को काफी पसंद आ रही है. आपको बता दें कि विक्की कौशल ने अपनी संजू, राजी, और मनमर्जिया जैसी फिल्मों में अपनी अदाकारी से सबका दिल जीता है. तो वहीं अब वे अगली फिल्म उरी में नजर आयेंगे जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसके अलावा हरलीन शेट्टी भी हाल ही में बालाजी प्रोडेक्शन में बनी बेव सीरीज ब्रोकन में विक्रांत मैसी के साथ नजर आयी थी.

Manikarnika Trailer Celebs, Critics Review: कंगना रनौत की मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी के ट्रेलर को बॉलीवुड सितारों और समीक्षकों से मिले शानदार रिव्यू

Bigg Boss 12: सलमान खान के शो बिग बॉस 12 वीकेंड का वार में रोहित शेट्टी के साथ रणवीर सिंह करेंगे सिंबा का जबरदस्त प्रमोशन

Tags

Advertisement