Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Vicky Kaushal Film Field Marshal Sam Manekshaw Shooting Date: उरी एक्टर विक्की कौशल फील्ड मार्शल सैम मानेक शॉ बायोपिक की शूटिंग साल 2021 में करेंगे शुरू

Vicky Kaushal Film Field Marshal Sam Manekshaw Shooting Date: उरी एक्टर विक्की कौशल फील्ड मार्शल सैम मानेक शॉ बायोपिक की शूटिंग साल 2021 में करेंगे शुरू

Vicky Kaushal Film Field Marshal Sam Manekshaw Shooting Date: उरी एक्टर विक्की कौशल 2021 में फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के जीवन पर आधारित मेघना गुलजार की फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे. विक्की का कहना है कि उनके लिए भारत के फर्स्ट फील्ड मार्शल को पर्दे पर साकार करने का अवसर मिलना सबसे बड़ा सम्मान है.

Advertisement
Vicky-Kaushal-Sam-Manekshaw
  • July 28, 2019 9:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. उरी एक्टर विक्की कौशल 2021 में फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के जीवन पर आधारित मेघना गुलजार की फिल्म की शूटिंग करेंगे. विक्की कौशल ने सोशल मीडिया के जरिए अपने नए किरदार सैम मानेकशॉ का पहला लुक शेयर किया था. सामने आई फोटो में विक्की कौशल सैम मानेकशॉ की तरह नजर आ रहे थे. उनका यह लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. उनके इस लुक को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

मीडिया से बातचीत के दौरान विक्की कौशल ने इंडिया के फर्स्ट फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की भूमिका पर्दे पर दिखाना सबसे बड़ा सम्मान बताया. विक्की ने कहा कि फील्ड मार्शल मानेकशॉ की भूमिका निभाने का अवसर मिलना मेरे लिए सर्वोच्च आदेश का सम्मान है. मैं इस फिल्म के लिए काफी उत्साहित हूं. उनका कहना है कि फिलहाल मैं सरदार उधम सिंह की शूटिंग पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं. हम फर्स्ट फील्ड मार्शल की बायोपिक के लिए 2021 में शूटिंग शुरू करेंगे. मैं लुक्स के मामले में जितना संभव हो सके किरदार के करीब जाने की कोशिश करूंगा.

https://www.instagram.com/p/BzM0AYhJ0s7/

https://www.instagram.com/p/BzSWq3oHpay/

सैम मानेकशॉ भारत के पहले फील्ड मार्शल थे. इससे पहले मानेकशॉ साल 1971 के भारत-पाकिस्तान युध्द के समय भारतीय सेना के आर्मी स्टाफ के चीफ थे. जहां से उन्हें फील्ड मार्शल की रैंक के लिए प्रमोट किया गया और वो भारत के पहले फील्ड मार्शल बने थे.

विक्की कौशल के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. विक्की आलिया भट्ट के साथ फिल्म राजी में भी दिखाई दिए थे. इस फिल्म में उन्होंने वह आलिया के पति के किरदार में थे. इसके बाद वह रणबीर कपूर की फिल्म संजू में उनके दोस्त की भूमिका में नजर आए थे. हाल ही में विक्की की फिल्म उरी आई थी, इस फिल्म से उन्हें पहचान मिली थी. फिल्म में विक्की के शानदार अभिनय की चर्चा हर तरफ हुई थी.

Hrithik Roshan Sara Ali Khan Join Aanand L Rai Film: आनंद एल राय की अगली फिल्म में धनुष के साथ सारा अली खान और ऋतिक रोशन आ सकते हैं नजर

Dhinchak Pooja New Song Naach Ke Pagal, Watch Video: अपने नए गाने नाच के पागल को लेकर ट्रोल हुईं ढिंचैक पूजा, सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा- ये गाना सुनकर सच में पागल हो गया हूं

Tags

Advertisement