कैटरीना कैफ को तलाक देने के सवाल पर विक्की कौशल ने पकड़ा माथा, दिया ये रिएक्शन

मुंबई: एक्टर विक्की कौशल और एक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों बॉलीवुड की फ्रेश ऑनस्क्रीन जोड़ी हैं. हाल ही में अपकमिंग फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इस अपकमिंग फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ के ट्रेलर को लोगों से मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. हाल ही में मुंबई में इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च का इवेंट रखा गया था. जिसमें विक्की और सारा एक ऑटो रिक्शा में साथ बैठकर इवेंट पर पहुंचे थे. जहां दोनों ने मीडिया से भी बातचीत की. इस बीच किसी ने विक्की कौशल से उनकी असल जिंदगी में पत्नी कैटरीना कैफ को लेकर ऐसा सवाल कर दिया कि जिसे सुनकर एक्टर हैरान रह गए.

सवाल सुनकर ये था विक्की का रिएक्शन

दरअसल, फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ में सारा अली खान और विक्की कौशल एक मिडिल क्लास कपल बने हैं, जो इंदौर में रहता है. इतना ही नहीं इस ट्रेलर में शादी और तलाक की कहानी को भी दर्शाया गया है. ऐसे में इवेंट पर एक रिपोर्टर ने विक्की कौशल से सवाल पूछा कि हमारे देश में शादी जन्मों-जन्‍मों का साथ होता है. क्‍या आपको लगता है कि ये ठीक है या आपको कैटरीना कैफ से अच्‍छी कोई एक्ट्रेस म‍िलती है तो तलाक देकर शादी करना चाहेंगे?. ये सवाल सुनकर सारा अली खान चौक गईं और विक्की कौशल ने हंसते हुए अपना माथा पकड़ लिया.

इस सवाल पर सारा अली खान की हंसी नहीं रुकी और उन्होंने विक्की कौशल से इसका सवाल का जवाब देने को कहा. अपने जवाब में विक्की ने कहा- मैं क्‍या जवाब दूं, ये इतना खतरनाक सवाल है. क्‍या पूछ रहे हैं आप मुझे शाम को घर भी जाना है. साथ ही विक्की ने कहा कि कैसे-कैसे सवाल पूछ रहे हो सर. बच्‍चा हूं, अभी बड़ा तो होने दो. हालांकि फिर व‍िक्‍की कौशल ने आगे कहा कि ‘सर जन्‍मों-जन्‍मों तक’.

आपको बता दें कि विक्की कौशल और कटरीना कैफ बी-टाउन के सबसे चर्चित कपल में से एक हैं. दोनों ही कलाकार 9 दिसंबर साल 2021 में शादी के बधन में बंधे थे.

फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ पर रोक लगाने की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

Tags

Katrina Kaifsara ali khaVicky KaushalVicky Kaushal Katrina Kaifvicky kaushal on divorcing katrina kaifvicky kaushal sara ali khanvicky kaushal upcoming filmvicky kaushal videozara hatke zara bachkezara hatke zara bachke release datezara hatke zara bachke trailer
विज्ञापन