Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Vicky Kaushal Girlfriend Harleen Sethi Break Up: क्या विक्की कौशल का गर्लफ्रेंड हरलीन सेठी से हो गया है ब्रेकअप, जानें वजह

Vicky Kaushal Girlfriend Harleen Sethi Break Up: क्या विक्की कौशल का गर्लफ्रेंड हरलीन सेठी से हो गया है ब्रेकअप, जानें वजह

Vicky Kaushal Girlfriend Harleen Sethi Break Up: खबरों के मुताबिक विक्की कौशल और हरलीन सेठी का ब्रेकअप हो गया है और इस बात का हिंट दोनों ने सोशल मीडिया पर दिया है. हरलीन सेठी ने विक्की कौशल को अपने इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया है.

Advertisement
  • March 17, 2019 10:59 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. हाल ही में विक्की कौशल की फिल्म उरी ने बॉक्स ऑफिस पर अपना जबरदस्त जलवा कायम किया है. करियर के मामले में विक्की धीरे-धीरे ऊचाइयों की ओर बढ़ रहे हैं, लेकिन अगर उनके पर्सनल लाइफ की बात करें तो शायद सब कुछ सही नहीं चल रहा है. दरअसल, कुछ खबरों के मुताबिक विक्की कौशल और हरलीन सेठी का ब्रेकअप हो गया है और इस बात का हिंट दोनों ने सोशल मीडिया पर दिया है. जी हां, विक्की कौशल को उनकी गर्लफ्रेंड हरलीन सेठी ने इस्ंटाग्राम से अनफॉलो कर दिया है.

इतना ही नहीं विक्की कौश की गर्लफ्रेंड हरलीन सेठी ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी पोस्ट को भी लाइक किया है जो रिश्तों में खटास आने पर आम प्रेमी किया करते हैं. जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले विक्की कौशल ने कॉफी विद करण में अपने और हरलीन सेठी के रिलेशनशिप को कन्फर्म किया था. जब उनसे पूछा गया था कि क्या वो किसी को डेट कर रहे हैं ? तब विक्की कौशल ने इसका जबाव हां में दिया और साथ ही कहा था कि हां वह रिलेशनशिप में हैं. हालांकि, ये काफी नया है और वे अभी इस बारे में कुछ नहीं कह सकते.

https://www.instagram.com/p/BtXZpXFFtaj/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/BuvGTLZhkxB/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/Bu-xrcNFvEg/

वही एक इंटरव्यू के दौरान विक्की कौशल ने मीडिया से बात करते हुए बताया था कि उनकी और हरलीन सेठी की मुलाकात एक पार्टी के दौरान हुई थी. इसके बाद वो एक दूसरे को पसंद करने लगे थे. विक्की कौशल ने आगे बताया कि हम दोनों को साथ अच्छा लगने लगा तो हम साथ रहने लगे. बता दें कि इसके अलावा भी विक्की कौशल ने नेहा धूपिया के चैट शो में भी हरलीन सेठी के साथ रिलेशनशिप की बात को कबूल कर चुके हैं.

https://www.instagram.com/p/BtibXkOFoya/

https://www.instagram.com/p/BuHZH-oldDK/

Vicky Kaushal on Pulwama Terror Attack: उरी फेम विक्की कौशल ने पुलवामा आतंकी हमले को बताया व्यक्तिगत क्षति जैसा, कहा- मुंहतोड़ जवाब देने का है वक्त

Vicky Kaushal Harleen Sethi Relationship: हरलीन सेठी के इश्क में गिरफ्तार हुए उरी फेम विक्की कौशल, सुनाई अपनी प्रेम कहानी

Tags

Advertisement