Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • हैप्पी बर्थडे विक्की : न्यू यॉर्क में अभिनेता ने कटरीना संग मनाया जन्मदिन

हैप्पी बर्थडे विक्की : न्यू यॉर्क में अभिनेता ने कटरीना संग मनाया जन्मदिन

नई दिल्ली, आज विक्की कौशल का 34वां जन्मदिन है. इस बार वह अपना हैप्पी बर्थडे अपनी वाइफ के साथ बना रहे हैं. बता दें, पिछले साल विक्की कौशल ने फिल्म इंडस्ट्री की कैट यानि कटरीना कैफ से शादी रचा ली थी. इस मायने में भी उनके लिए इस साल का बर्थडे खास है जो वह […]

Advertisement
हैप्पी बर्थडे विक्की : न्यू यॉर्क में अभिनेता ने कटरीना संग मनाया जन्मदिन
  • May 17, 2022 7:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, आज विक्की कौशल का 34वां जन्मदिन है. इस बार वह अपना हैप्पी बर्थडे अपनी वाइफ के साथ बना रहे हैं. बता दें, पिछले साल विक्की कौशल ने फिल्म इंडस्ट्री की कैट यानि कटरीना कैफ से शादी रचा ली थी. इस मायने में भी उनके लिए इस साल का बर्थडे खास है जो वह वैवाहिक होते हुए पहली बार मना रहे हैं.

ख़ास तरह से मनाया बर्थडे

विक्की कौशल ने अपने इस ख़ास बर्थडे का वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा किया है. उन्होंने अपना यह बर्थडे न्यू यॉर्क में मनाया है. वीडियो और तस्वीरों में विक्की और कटरीना को काफी खुश देखा जा सकता है. जहां इस नवविवाहित जोड़े ने एक साथ पहला जन्मदिन मनाया है. विक्की के इस जन्मदिन पर अभिनेत्री कैटरिना कैफ के खास एफर्ट्स देखने को मिले हैं. सजावट से लेकर बर्थडे केक तक सब चीज़ों को कैट ने अपने पति देव के लिए खास करने की कोशिश की है. और यह देखने को भी मिल रहा है. जहां यह कपल एक साथ काफी खुश और एक्साइटेड नज़र आ रहे हैं.

सोशल मीडिया पर एक्टिव दिखा कपल

विक्की कौशल ने अपने सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को साझा करते हुए लिखा है कि ”अपने पसंदीदा लोगों के साथ नए साल में जा रहा हूं. मेरा दिल खुशी से भर गया है. मुझे अपना प्यार और शुभकामनाएं भेजने के लिए आप सभी का धन्यवाद. प्यार प्यार और बहुत सारा प्यार !!” इसके अलावा कैटरीना कैफ ने भी अपने सोशल मीडिया पर विक्की को काफी प्यार भरा विश किया है. उन्होंने अपनी और विक्की की तस्वीर साझा करते हुए लिखा है, न्यूयोर्क वाला बर्थडे, सिम्पली पुट, क्योंकि आप हर एक चीज़ को ख़ास बना देते हैं. बता दें, यह तस्वीर आज की ही है जो अभिनेत्री ने न्यूयोर्क से साझा की है.

पूल में किया था रोमांस

बता दें, कपल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है. दोनों एक साथ कई तस्वीरें भी साझा करते रहते हैं. कटरीना कैफ और विक्की कौशल बॉलीवुड के सबसे चहिते कपल में से एक हैं. दोनों को साथ में देखने के लिए उनके फैंस को हमेशा इंतज़ार रहता है. पिछले दिनों दोनों की एक पूल तस्वीर ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी थी.

यह भी पढ़ें :

नरेला: प्लास्टिक फैक्ट्री आग बुझाने का काम जारी, दमकल की 22 गाड़ियां मौके पर मौजूद 

Horrific Road accident in Bahraich कारों की भिड़ंत में तीन की मौत,दो गंभीर

Advertisement