Vicky Kaushal as Sam Manekshaw Look: देश के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के जीवन पर आधारित बायोपिक से विक्की कौशल का फर्स्ट लुक सामने आ गया है. मेघना गुलजार की अगली फिल्म सैम मानेकशॉ की बायोपिक में विक्की कौशल सैम मानेकशॉ का किरदार निभाते नजर आएंगे. विक्की कौशल स्टारर सैम मानेकशॉ बायोपिक साल 2021 में बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी.
बॉलीवु़ड डेस्क, मुंबई. फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के जीवन पर आधारित बायोपिक से विक्की कौशल का फर्स्ट लुक सामने आ गया है. मेघना गुलजार की अगली फिल्म सैम मानेकशॉ की बायोपिक को लेकर विक्की कौशल पिछले काफी दिनों से चर्चा में थे. इस बीच फिल्म से विक्की कौशल का फर्स्ट लुक सामने आया है. फिल्म के फर्स्ट पोस्टर में विक्की कौशल हूबहू फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की तरह ही लग रहे हैं. खबर है कि मेघना गुलजार के निर्देशन में बन रही विक्की कौशल स्टारर सैम मानेकशॉ बायोपिक साल 2021 में पर्दे पर दस्तक देगी.
दरअसल, फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की बायोपिक से अपना फर्स्ट लुक खुद विक्की कौशल ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. फिल्म के फर्स्ट लुक फोटो में विक्की कौशल सैम मानेकशॉ के लुक में नजर आ रहे हैं. इस फोटो में विक्की कौशल अपने दफ्तर में फिल्म मार्शल की यूनिफॉर्म पहने कैमरे के सामने पोज देते दिख ऱहे हैं. इस फोटो में विक्की कौशल हूबहू फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की तरफ लग रहे हैं. फोटो में उन्हें एक झटकें में देखकर पहचानना मुश्किल होता है. अगर आप एक तरफ फिल्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की फोटो रखकर देखें तो विक्की कौशल देखने में बिल्कुल उनकी तरह ऩजर आएंगे.
https://www.instagram.com/p/BzM0AYhJ0s7/
सैम मानेकशॉ के बायोपिक का कहानी भवानी अय्यर, शांतनु श्रीवास्तव, ने लिखे हैं. भवानी अय्यर इससे पहले फिल्म राजी की स्टोरी भी लिख चुकी हैं. वहीं शांतनु श्रीवास्तव इससे पहले आयुष्मान खुराना की फिल्म बधाई हो की स्क्रिप्ट लिखी थी. जबकि सैम मानेकशॉ की बायोपिक का प्रोडक्शन रॉनी स्क्रूवाला कर रहे हैं.
कौन हैं सैम मानेकशॉ
सैम मानेकशॉ भारत के पहले फील्ड मार्शल थे. इससे पहले सैम मानेकशॉ साल 1971 के भारत – पाकिस्तान युद्ध के समय भारतीय सेना के आर्मी स्टाफ के चीफ थे. जहां से उन्हें फील्ड मार्शल की रैंक के लिए प्रमोट किया गया और वो भारत के पहले फील्ड मार्शल बने.