मुंबई: विक्की कौशल और कैटरीना कैफ अपनी शादी की खबरों को लेकर खूब सुर्ख़ियों में रहते हैं। विक्की-कैटरीना की शादी को पूरे एक साल हो गए हैं। दोनों की जोड़ी को फैंस बेहद पसंद करते हैं। जब विक्की कौशल से उनकी मैरिड लाइफ से जुड़ा सवाल पूछा गया तो इसका जवाब अभिनेता ने किया कि वो खुद को कैटरीना के लिए परफेक्ट पति नहीं मानते हैं।
एक इंटरव्यू के दौरान विक्की कौशल ने कहा- मैं ये नहीं कह सकता कि मैं एक परफेक्ट पति नहीं हूं। लेकिन मैं कोशिश करता हूँ कि मैं हर मोमेंट में एक अच्छा हसबेंड बन सकूँ। ये सच है कि मैं कल पहले से बेहतर हो जाऊँगा। मैं हमेशा अपना बेस्ट देने की कोशिश करता हूँ। विक्की कहते हैं कि कैटरीना के आने के बाद से उन्हें बतौर इंसान काफी कुछ सीखने को मिलता है।
आगे विक्की कौशल कहते हैं- अपने कंपैनियन के साथ रहते हुए हमें बहुत कुछ सीखने का मौका मिलता है। मुझे ऐसा लगता है कि पिछले सालों में मैं बेहद बेहतर हुआ हूँ। हम सब तब सबसे ज्यादा आगे बढ़ते हैं, जब हम दूसरे का नजरिया भी समझते हैं। हर इंसान कई रंगो से बना है, जब दूसरा व्यक्ति लाइफ में एंट्री करता है तो लाइफ और भी ज्यादा रंगभरी हो जाती है।
कैटरीना और विक्की पिछले साल 9 दिसंबर 2021 को राजस्थान के सिक्स सेंसेस फोर्ट में शादी की थी। दोनों की डेट करने की ख़बरें 2019 से आने लगी थी। वर्कफ्रंट की बात करें तो कटरीना जल्द ही सलमान खान के साथ फिल्म ‘टाइगर 3’ में नजर आएंगी। इसके अलावा वे ‘फोन भूत’ में सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर के साथ भी नजर आने वाली हैं।
विक्की की बात करें तो वो इन दिनों सारा अली खान के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म ‘प्रोडक्शन नंबर 25’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसके अलावा विक्की जल्द ही ‘गोविंदा नाम मेरा’, ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ और डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर की अगली अनटाइटल्ड फिल्म में भी नजर आएंगे।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
इस समय एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला कुछ ऐसा करती…
डॉक्टर ने डल्लेवाल की सेहत के बारे में बताया कि जांच रिपोर्ट के अनुसार, 'क्रिएटिनिन'…
श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि वो अपने देश की जमीन का इस्तेमाल भारत…
बांग्लादेशी नेताओं और शाहिदुज्जमां जैसे शिक्षाविदों के भारत विरोधी बयान दोनों देशों के संबंधों को…
भारतीय विदेश मंत्रालय ने बताया कि सभी लोगों की मौत कार्बन मोनोऑक्साइड फैलने की वजह…
असद ने कहा कि उनकी आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई रूकने नहीं वाली है। उन्होंने कहा…