मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर खूब सुर्ख़ियों में रहती हैं। बॉलीवुड में कई एक्ट्रेस ने करवाचौथ का व्रत रखा। उन्हीं में से एक थी कैटरीना कैफ जिन्होंने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कैटरीना ने अपने पहले करवा चौथ का अनुभव साझा […]
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर खूब सुर्ख़ियों में रहती हैं। बॉलीवुड में कई एक्ट्रेस ने करवाचौथ का व्रत रखा। उन्हीं में से एक थी कैटरीना कैफ जिन्होंने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कैटरीना ने अपने पहले करवा चौथ का अनुभव साझा किया। इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि उनके पति विक्की कौशल ने भी करवा चौथ का व्रत रखा था। बता दें, कैटरीना ने पहले करवा चौथ की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जिसमें वो लाल रंग की साड़ी में नजर आई।
एक इंटरव्यू के दौरान कैटरीना ने कहा- ‘इस त्योहार में मेरे लिए सबसे अच्छी बात ये है कि विक्की ने मेरे साथ व्रत रखा था। मैंने विक्की से ऐसा करने के लिए कहा भी नहीं था। बल्कि मैंने विक्की से कहा था कि मैं व्रत रख रही हूँ, लेकिन फिर विक्की ने भी साथ में व्रत रखा। ये मेरे लिए बहुत मैटर करता है। ये मेरा पहला करवा चौथ था, इसलिए उनके माता-पिता भी हमारे साथ नजर आए। हमने इस दौरान खूब मस्ती भी की। इसे लेकर मेरा अनुभव बहुत अच्छा रहा।
कैटरीना कहती हैं, ‘मुझे भारतीय ट्रेडिशन्स बहुत अच्छे लगते हैं। जब मुझे इस त्योहार के बारे में पता चला तो मैं इसे सुनकर काफी उत्सुक हो गई थी। मुझे नहीं पता था कि मैं भूखी रह पाउंगी या नहीं। कैटरीना के इस इंटरव्यू के बाद सब उनकी तारीफ़ कर रहे हैं।
कैटरीना कैफ के काम की बात करें तो उनकी फिल्म ‘फोन भूत’, 4 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं। पहले ये फिल्म 7 अक्टूबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन इसकी डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। इसके अलावा एक्ट्रेस के पास ‘टाइगर 3’ फिल्म भी है, जिसमें वे सलमान खान के संग स्क्रीन शेयर करने वाली हैं। साथ ही इस फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
Chhattisgarh ED Raid: फिर IAS के घर से मिला 2 करोड़ 4 किलो सोना, 20 कैरेट का हीरा और 47 लाख कैश