Rajesh Khanna: राजेश खन्ना के आखिरी प्रोजेक्ट की शूटिंग के बारे में आर बाल्की ने किया खुलासा

मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता राजेश खन्ना जिन्हें हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टारों में से एक के रूप में जाना जाता है. बता दें कि 2012 में उनका निधन हो गया लेकिन उनका अंतिम प्रोजेक्ट उनके प्रशंसकों के लिए एक श्रद्धांजलि थी. दरअसल बहुत से लोग नहीं जानते कि शूटिंग से कुछ दिन पहले वो अस्पताल में थे और एयर एम्बुलेंस से सेट पर पहुंचे थे. दिवंगत दिग्गज अभिनेता को आखिरी बार स्क्रीन पर एक विज्ञापन में देखा गया था. जिसका निर्देशन आर बाल्की ने किया था. बता दें कि आर बाल्की ने हाल ही में एक साक्षात्कार में शेयर किया कि जब उन्होंने विज्ञापन के लिए राजेश खन्ना को कास्ट करने के बारे में सोचा तो ब्रांड ने उनकी पसंद पर सवाल उठाया था.


आर बाल्की ने बताया

आर बाल्की ने याद किया कि वहां उनकी सहायता के लिए लोग मौजूद थे लेकिन जब कैमरे का सामना करने का समय आया तो उन्होंने अपनी गलती बता दी और कहा ‘चलो, एक्शन’. हालांकि बाल्की को याद आया कि राजेश ने दो टेक दिए थे और उसके बाद उन्होंने कहा था कि, “माफ कीजिए मैं एक और टेक लेना चाहूंगा लेकिन मैं ऐसा नहीं कर सकता”. साथ ही निर्देशक ने शेयर किया कि विज्ञापन डेढ़ घंटे में शूट किया गया था और समापन के तुरंत बाद,अनुभवी अभिनेता चले गए थे.

बता दें कि राजेश ने शायद कभी विज्ञापन भी नहीं देखा क्योंकि वो गंभीर रूप से बीमार थे और कुछ ही समय बाद उनका निधन हो गया, “मुझे नहीं लगता कि उन्होंने विज्ञापन तब देखा जब ये अंततः पूरा हो गया क्योंकि उसके तुरंत बाद उनका निधन हो गया. हालांकि मुझे नहीं पता था कि वो उस खास दिन से दूर जाने के इतने करीब थे लेकिन उसने ये सुनिश्चित किया कि वो आए और आनंद उठाए. बता दें कि राजेश खन्ना का 69 साल की उम्र में निधन हो गया.

Pakistan: पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ पहुंचे दुबई, कल हो सकती है वतन वापसी

Tags

ad filmbollywoodbollywood news in HindiDimple KapadiaEntertainment News In Hindikakalast ad filmr balkirajesh khannas last projecttwinkle khanna
विज्ञापन