Lakme Fashion Week में दिखा दिग्गज अदाकारा ज़ीनत अमान का जलवा, अभिनेता का वीडियो वायरल

मुंबई: इस साल 2023 के Lakme Fashion Week का आगाज हो चुका है. जहां ये फैशन वीक बेहद चर्चा में बना हुआ है. इसी दौरान वीक के दूसरे दिन दिग्गज अदाकारा ज़ीनत अमान ने भी रैंप वॉक पर अपना जलवा बिखेरा है. इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस ज़ीनत अमान ने जबसे सोशल मीडिया पर डेब्यू किया है, […]

Advertisement
Lakme Fashion Week में दिखा दिग्गज अदाकारा ज़ीनत अमान का जलवा, अभिनेता का वीडियो वायरल

Noreen Ahmed

  • March 11, 2023 3:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: इस साल 2023 के Lakme Fashion Week का आगाज हो चुका है. जहां ये फैशन वीक बेहद चर्चा में बना हुआ है. इसी दौरान वीक के दूसरे दिन दिग्गज अदाकारा ज़ीनत अमान ने भी रैंप वॉक पर अपना जलवा बिखेरा है.

इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस ज़ीनत अमान ने जबसे सोशल मीडिया पर डेब्यू किया है, तभी से वह लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं. वहीं दूसरी ओर उन्हें लंबे समय बाद रैंप वॉक करते हुए भी दिखा गया है. ज़ीनत अमान ने इस साल के Lakme Fashion Week में सभी का ध्यान आकर्षित किया है. दरअसल आज इस फैशन वीक ( Lakme Fashion Week ) का दूसरा दिन है. जहां तमाम बड़ी हस्तियां को रैंप वॉक करते हुए देखा गया है. इस इवेंट में बड़े-बड़े फैशन डिजाइनर अपना कलेक्शन सभी के सामने प्रस्तुत करते है.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

इसी दौरान 71 साल की एक्ट्रेस ज़ीनत को भी रैंप पर देखा गया. ज़ीनत अमान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो पर काफी लोग कमेंट भी कर रहे है. इस इवेंट में शाहीन के लिए ज़ीनत शोस्टॉपर बनी है. मशहूर अदाकारा की अदाओं ने वहां मौजूद हर किसी की धड़कने तेज कर दी है.

बता दें, ज़ीनत अमान की इस वायरल वीडियो पर फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट में लिखा कि, लीजेंड, एक ने कहा, अमेज़िंग. एक और यूजर ने कमेंट किया- ‘दिल छू लेने वाला मूमेंट’. जानकारी के अनुसार ज़ीनत अमान ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल ही की थी.

 

 

Rahul Gandhi on Modi Govt Snooping Order: कम्प्यूटर निगरानी पर बरसे राहुल गांधी- पुलिस राज्य बना रहे नरेंद्र मोदी असुरक्षित तानाशाह हैं

MHA Snooping Notification: अब किसी का भी कंप्यूटर चेक कर सकती हैं जांच एजेंसियां, भड़के विपक्ष ने नरेंद्र मोदी सरकार को सुनाई खरी-खरी

 

Advertisement