बॉलीवुड अभिनेत्री जीनत अमान ने सरफराज उर्फ अमन खन्ना नाम के एक शख्स पर पीछा करने और धमकाने का आरोप लगाया है. सरफराज ने उनके घर में आकर सिक्योरिटी गार्ड से बदतमीजी और मारपीट की यहां तक की जीनत को धमकाने की भी कोशिश करी है. इसके जुहू पुलिस ने पीछा करने 354 (D) और महिला को सरेआम धमकाने के खिलाफ 509 आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल अमन खन्ना लापता है.
मुंबई. बीते जमाने की प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्री जीनत अमान ने सरफराज उर्फ अमन खन्ना नाम के एक शख्स पर पीछा करने और धमकाने का आरोप लगाया है. जीनत अमान की शिकायत पर मुंबई की जुहू पुलिस ने सरफराज के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. 38 साल के सरफराज उर्फ अमन खन्ना पर जीनत ने आरोप लगाया है कि सरफराज ने उनके घर के परिसर में आकर सिक्योरिटी गार्ड से बदतमीजी और मारपीट की और तो और जीनत को भी देख लेने की आपराधिक धमकी दी है और पिछले कुछ दिनों से अभिनेत्री के व्हॉट्सएप पर अश्लील मैसेज भेज रहा था.
सरफराज के खिलाफ जुहू पुलिस ने 354 (D), 509 आईटी एक्ट और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. हालांकि सरफराज उर्फ अमन खन्ना अभी फरार है और पुलिस उसकी तलाशी में जुट गई है. कहा जा रहा हैं कि आरोपी सरफराज एक समय में फिल्ममेकर हुआ करता था. कुछ लोगों ने उसे रियल एस्टेट के कारोबार में सक्रिय भी बताया है. लोगों का कहना है कि सरफराज मानसिक रूप से परेशान है. उसके खिलाफ बांगुर नगर में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं और फिलहाल बेरोजगारी झेल रहे हैं.
अभिनेत्री जीनत अमान के साथ भी युवक ने बदसलूकी की तथा सोसायटी के गार्ड से अपशब्द कहे. 66 साल की जीनत अमान सत्तर अस्सी की दशक की सबसे बोल्ड और हिट अभिनेत्रियों में गिनी जाती थी. बड़े पर्दे पर भारतीय परिधान साड़ी को ग्लैमराइज करने का सारा श्रेय जीनत अमान को ही जाता है. जीनत ने 34 साल की उम्र में एक्टर मजहर खान से शादी कर ली थी. मजहर संग उनका रिश्ता भी खराब था. साल 1998 में मजहर का निधन हो गया.
Veteran actor Zeenat Aman files a complaint of stalking and criminal intimidation against a businessman in Mumbai. Police begin investigation,the businessman is absconding
— ANI (@ANI) January 29, 2018
सनी लियोनी ने मंदाकिनी, जीनत अमान समेत अस्सी- नब्बे दशक की इन हीरोइनों को बताया अपनी प्रेरणा
शशि कपूर ने राजेश खन्ना को दी आनंद और बदले में काका ने दिलाई सत्यम शिवम सुंदरम
https://www.youtube.com/watch?v=O15o19ZCD2Y
https://www.youtube.com/watch?v=SvuFicZH3Jw