नई दिल्ली : 23 दिसंबर को सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री रजिता कोचर का निधन हो गया. मुंबई में उन्होंने 70 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. बतौर अभिनेत्री रजिता कोचर ने कई फिल्मों और टी शोज में काम किया. आखिरी बार वह कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका में नजर आई थीं. इसके अलावा अभिनेत्री ने कहानी घर घर की, हातिम, कवच जैसे कई शोज़ में अहम भूमिका निभाई थी. ख़बरों की मानें तो किडनी फेलयर की वजह से उनकी मौत हुई है.
उनकी भतीजी नुपुर कमपानी ने इस बात की जानकारी दी है. जहां उन्होंने बताया कि अभिनेत्री को पिछले साल सितंबर में ब्रेन स्टोक आया था. उस दौरान रजिता पैरालिसिस का शिकार हो गई थीं. हालांकि उस दौरान वह धीरे-धीरे ठीक भी हो रही थीं. लेकिन 20 दिसंबर को उन्हें एक बार फिर सांस लेने में तकलीफ होने लगी. इसके बाद उन्हें पेट दर्द की शिकायत भी आने लगी. जब उन्होएँ अस्पताल में भर्ती करवाया गया तो उनकी हालत 23 दिसंबर को और भी बिगड़ गई. डॉकटर्स ने उनकी हालत गंभीर बताते हुए उन्हें वेंटिलेटर पर रखा था. जिस बीच आज सुबह(24 दिसंबर) को 10.15 बजे वह इस दुनिया को छोड़कर चली गईं.
अभिनेत्री की भतीजी ने आगे बताया कि ‘वह भले ही मेरी बायोलॉजिकल मां नहीं थीं, लेकिन मां से कहीं ज्यादा बढ़कर थीं. उन्होंने मुझे पाला और मेरी देखभाल की. वह सबसे प्यार करती थीं और उन्होंने हमेशा लोगों के बीच प्यार फैलाया है. उन्होंने कभी किसी की बुराई नहीं की. वह हमेशा हमसे लोगों में पॉजिटिव चीजें देखने के लिए कहती थीं’. रजिता संग बिताए आखिरी पलों को याद करते हुए नूपुर कहती हैं, ‘जब मैं कल (23 दिसंबर) को मिली, तो उन्होंने मेरा हाथ पकड़ा और हर चीज के लिए धन्यवाद कहा. मैंने उनसे कहा कि आपको मेरे लिए जीना पड़ेगा और उन्होंने थम्ब्स अप किया. ये हमारी आखिरी बातचीत थी. मुझे लगता है कि उन्हें पता चल गया था कि अब वह जाने वाली हैं’.
तवांग: हमारे वीर जवानों ने की जमकर पिटाई…अपनी सीमा की ओर भागते नजर आए चीनी सैनिक, देखें वीडियो
TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने सरकार पर साधा निशाना, आंकड़े गिना कर पूछा- ‘असली पप्पू’ कौन है?
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…