Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • 6 साल की उम्र में हुआ था अभिनेत्री डेजी ईरानी के साथ रेप, सालों बाद सुनाई आपबीती

6 साल की उम्र में हुआ था अभिनेत्री डेजी ईरानी के साथ रेप, सालों बाद सुनाई आपबीती

मशहूर अदाकारा डेजी ईरानी ने सालो बाद अपनी जिंदगी से सनसनीखेज खुलासे किए हैं. 6 साल की उम्र में उनका रेप हुआ था. उन्होनें बताया की बचपन में ही उनके गार्जियन ने उनका रेप किया था. एक फिल्म की शूटिंग के दौरान उनके साथ जबरदस्ती की गई थी और उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी थी. डेजी ईरानी आखिरी बार शाहरुख खान की फिल्म हैप्पी न्यू ईयर में नजर आई थी.

Advertisement
  • March 23, 2018 2:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. बलात्कार, हमला या छेड़छाड़ किए जाने के बारे में बात करने के लिए हिम्मत की जरूरत है और #MeToo अभियान ने कई बॉलीवुड और टीवी सितारों ने अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न या जो इसका शिकार हुए हैं पर बोलने की हिम्मत दी. बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री डेज़ी ईरानी ने भी जिंदगी से जुड़े कई अहम राज खोले हैं. हालांकि उनके फैंस को ये उम्मीद नहीं होगी लेकिन अभिनेत्री डेज़ी ईरानी भी बलात्कार पीड़ितों में से एक हैं.50 के दशक की सबसे मशहूर बाल कलाकार डेजी ईरानी ने मुंबई मिरर के साथ बातचीत में बताया कि जब वह छह साल की थी, तब उनका बलात्कार और उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया था. “जिस शख्स ने मेरे साथ ये कुकर्म किया वह मेरा गार्जियन था.

वह फिल्म ‘हम पंछी एक डाल के’ की शूटिंग के दौरान मेरे साथ था. एक रात वह शख्स मेरे होटल के कमरे में आया और मुझे प्रताड़ित करने लगा. मुझे चेतावनी दी कि अगर मैं किसी को भी इस बारे में बताती हूं तो वह मुझे मार डालेगा.” उसका नाम नज़र था. मेरी मां मुझे एक स्टार बनाना चाहती थीं. मैंने मराठी फिल्म, बेबी से एक्टिंग की शुरुआत की थी.”  डेजी ने यह भी बताया कि बचपन में उन्हें कई शिफ्ट में काम करना पड़ा. उन्होंने करीब 50 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. डेजी दिलीप कुमार, अशोक कुमार और देव आनंद जैसे अभिनेताओं के साथ काम कर चुकी हैं. उन्होंने नया दौर, जागते रहो, बूट पॉलिश, धूल का फूल जैसी शानदार फिल्मों में काम कर चुकी हैं. डेजी आखिरी बार शाहरुख खान की फिल्म हैप्पी न्यू ईयर में नजर आई थी.

Hichki Movie Review: बीमारियों से लड़ते हुए खुश रहने की सीख देती है रानी मुखर्जी की हिचकी

Hichki: शाहरुख खान, करण जौहर और कैटरीना कैफ समेत सभी स्टार्स ने रानी मुखर्जी से साझा कि अपने जीवन की हिचकी

Tags

Advertisement