बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार की सेहत खराब हो गई हैं जिसके चलते उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. खबरों के मुताबिक डॉक्टर ने जानकारी देते हुए कहा है कि दिलीप कुमार को सांस लेने में तकलीफ होने के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है बाकी चिंता की कोई बात नहीं है. इससे पहले भी दिलीप कुमार को अगस्त के पहले हफ्ते में भर्ती कराया गया था और एक बार फिर से उनकी सेहत नासाज है.
लीलावती अस्पताल के डायरेक्टर ऑफ ऑपरेशन्स अजय पांडे की माने तो चिंता की कोई बात नहीं है, दिलीप कुमार यहां रुटीन चेकअप के लिए आते हैं. वहीं 95 साल के दिलीप कुमार के ट्विटर पेज पर अपने सेहत से जुड़ी जानकारी दी गई है. उनके ट्विटर पेज पर लिखा है, साब सीने में इंफेक्शन के कारण मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस इंफेक्शन से उबर रहे हैं. आप सब की दुआ और प्रर्थना की जरुरत है.’
बता दें पिछले कुछ साल से बॉलीवुड के ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार की सेहत खराब चल रही हैं. पिछले महीने डिहाइड्रेशन के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया और इससे पहले भी रुटीन चेकअप और कुछ ना कुछ सेहत खराब के चलते उनके अस्पताल के चक्कर लगते रहते हैं. दिलीप कुमार की सेहत खराब होने की खबर के बाद से सोशल मीडिया पर उनके फैंस उनकी बेहतरी की दुआ मांग रहे हैं. अप्रैल महीने में भी दिलीप कुमार को तेज बुखार और सीने में संक्रमण के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था. दिवीप कुमार को 2015 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था, बॉलीवुड में उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. देवदास, मुगल-ए-आजम उनकी सदाबहार फिल्मों में से एक हैं.
जब अटल बिहारी वाजपेयी के समर्थन में दिलीप कुमार ने नवाज शरीफ को सुनाई थी खरी-खरी
सायरा बानो ने दिलीप कुमार को लेकर लिखा इमोशनल पोस्ट- कोहिनूर के बिना तन्हा
जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर को पटना पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।…
बीजेपी नेता और प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी को लेकर दिए गए विवादित बयान…
इससे पहले रमेश बिधूड़ी ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को लेकर विवादिय बयान दिया था।…
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने जनता से सीधे संवाद वाले कार्यक्रम की घोषणा…
Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 भारत के लिए बुरे सपने की तरह थी. जिसे…
रमेश बिधूड़ी ने कहा कि लालू ने कहा था कि वह बिहार की सड़कों को…