Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Velle Review: कॉमेडी का फुल डोज है अभय और करण देओल की वेल्ले, पढ़ें रिव्यू

Velle Review: कॉमेडी का फुल डोज है अभय और करण देओल की वेल्ले, पढ़ें रिव्यू

मुंबई. Velle Review: बॉलीवुड सुपरस्टार सनी देओल के बेटे करण देओल की दूसरी फिल्म वेल्ले बड़े पर्दे पर आज रिलीज हो गई है. खास बात है कि फिल्म में करण देओल के चाचा और दिग्गज अभिनेता अभय देओल ने भी काम किया है. करण की इस फिल्म वेल्ले का जोनर कॉमेडी-थ्रिलर है जिसे बड़े शानदार […]

Advertisement
Velle review
  • December 10, 2021 4:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

मुंबई. Velle Review: बॉलीवुड सुपरस्टार सनी देओल के बेटे करण देओल की दूसरी फिल्म वेल्ले बड़े पर्दे पर आज रिलीज हो गई है. खास बात है कि फिल्म में करण देओल के चाचा और दिग्गज अभिनेता अभय देओल ने भी काम किया है. करण की इस फिल्म वेल्ले का जोनर कॉमेडी-थ्रिलर है जिसे बड़े शानदार ढंग से पेश भी किया गया है. फिल्म दर्शकों को गुदगुदाने में सफल नजर आती है. फिल्म में मशहूर टीवी अभिनेत्री मौनी रॉय ने भी अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरा है. वहीं जाकिर हुसैन जैसे संभले हुए कलाकार भी फिल्म में नजर आए हैं. साथ ही फिल्म में लीड एक्ट्रेस के तौर पर अन्या ने भी सुंदरता का तड़का लगाया है. फिल्म में करण के दोस्त बने सावंत सिंह प्रेमी और विशेष तिवारी भी सपोर्टिंग रोल में नजर आए हैं. पढ़ें रिव्यू.

करण देओल की फिल्म वेल्ले में एक ही समय दो कहानियां साथ चलती हैं. एक फिल्म मेकर ऋषि सिंह (अभय देओल) की मुलाकात पॉपुलर एक्ट्रेस रोहिनी (मौनी रॉय) से होती है, जहां वह एक्ट्रेस को स्क्रिप्ट सुनाता है. उसकी स्क्रिप्ट के मेन किरदार हैं राहुल (करण देओल), रेम्बो (सावंत सिंह प्रेमी) और राजू (विशेष तिवारी). ये तीनों किसी काम के नहीं लेकिन फिर भी स्कूल के अच्छे बच्चे होते हैं. ऐसे में इनके गैंग में जल्द ही रिया (अन्या) की एंट्री होती है, जो उनके प्रिंसिपल (जाकिर हुसैन) की बेटी है. रिया के आने के बाद इन तीनों का गैंग चार मेंबर वाला हो जाता है.

फिल्म की कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब रिया अपने दोस्तों को खुद का किडनैप कर अपने पिता से पैसा लूटने का प्लान बनाती है. चारों प्लान करते भी हैं लेकिन रिया को असली गुंडे किडनैप कर लेते हैं और फिरौती की मांग करते हैं. कुल मिलाकर फिल्म दर्शकों को बांधे रखने में सक्षम है.

करण देओल ने अच्छा अभिनय किया है. जाकिर हुसैन और राजेश कुमार जैसे टैलेंटेड और अनुभवी एक्टर्स का भी फिल्म में अच्छा प्रभाव है. हालांकि, अभय देओल का इस्तेमाल और भी अच्छे से किया जा सकता है क्योंकि वे एक शानदार और टैलेंटेड एक्टर हैं लेकिन फिल्म में स्क्रीन पर कम ही नजर आते हैं. फिल्म का म्यूजिक और स्क्रीनप्ले इसकी मजबूत कड़ी हैं. फिल्म तेलुगु फिल्म ब्रोचेवरेवरुरा की रीमेक है.

इनखबर फिल्म रेटिंग- 4.0 स्टार

मेन कास्ट- अभय देओल, करण देओल, मौनी रॉय, जाकिर हुसैन और अन्या सिंह

यह भी पढ़ें:

CDS Gen Bipin Rawat’s Last Rites Live Updates: अंतिम यात्रा पर जांबाज जनरल

Prabhas Win Global Asian Celebrity Award प्रभास को मिला 2021 के टॉप ग्लोबल एशियन सेलिब्रिटी का खिताब, प्रियंका चोपड़ा है इस नंबर पर

 

Tags

Advertisement