Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • वत्सल सेठ और इशिता दत्ता का एफिल टावर के पास दिखा रोमांस, लिप टू लिप किस करते आए नजर

वत्सल सेठ और इशिता दत्ता का एफिल टावर के पास दिखा रोमांस, लिप टू लिप किस करते आए नजर

बॉलीवुड स्टार वत्सल सेठ और इशिता दत्ता इन दिनों पेरिस में छुट्टियां मना रहे हैं. दोनों ने नवंबर में गुपचुप तरीके से शादी रचाई थी. वत्सल और इशिता का एफिल टावर पर किस करते हुए फोटो काफी वायरल हो रहा है. दोनों ने कई रोमांटिक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है.

Advertisement
Vatsal Sheth And Ishita Dutta,
  • April 3, 2018 2:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. एक्टर वत्सल सेठ और एक्ट्रेस इशिता दत्ता इन दिनों पेरिस में छुट्टियां मना रहे हैं. वत्सल ने इशिता के साथ कई रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. वत्सल और इशिता की एफिल टावर की किस करते हुए फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. वत्सल ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा कि इस तस्वीर को किसी कैप्शन की जरूरत नहीं है. इस तस्वीर को हजारों लोग लाइक कर चुके हैं. इशिता और वत्सल के साथ एक फोटो अजय देवगन ने भी शेयर की थी. अजय देवगन भी अपने परिवार के साथ पेरिस में हैं. जहां उनके जन्मदिन पर वत्सल और इशिता शामिल हुए थें. बता दें अजय देवगन का 2 अप्रैल को जन्मदिन होता है. इस साल उन्होंने 49वां जन्मदिन पेरिस में मनाया.

बता दें इशिता और वत्सल ने हाल में ही गुपचुप तरीके से शादी रचाई थी. 2016 में वत्सल और इशिता एक साथ टीवी चैनल लाइफ ओके के सीरियल ‘रिश्तों का सौदागर- बाजीगर’ में नजर आए थें. इस सीरियल में दोनों प्रेमी प्रेमिका की भूमिका में नजर आए थे. इसके अलावा दोनों स्टार की एक और खासियत है, दोनों ही अजय देवगन के स्क्रिन पर बेटा बेटी की भूमिका निभा चुके हैं. वत्सल जिन्हें टारजन- द वंडर कार से पहचान मिली थी, इस फिल्म में वत्सल अजय देवगन के बेटे का किरदार निभाया था. वहीं इशिता ने दृश्यम फिल्म में अजय देवगन की बेटी का रोल अदा किया था.

https://www.instagram.com/p/BhENpAqhefi/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/Bg8Nsc0BKkZ/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/Bg-0S4ngjfP/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/BhEwqXqHLKO/?utm_source=ig_embed

शाहरुख, सलमान और आमिर खान, इरफान खान की फिल्म ब्लैकमेल का एक साथ करेंगे प्रमोशन !

Box office collection day 4: टाइगर श्रॉफ की बागी 2 का जलवा बरकरार, 85.20 करोड़ कमाए

https://www.youtube.com/watch?v=gBZhIBEdrNk

Tags

Advertisement