नई दिल्लीः वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी फाइनली सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध गए हैं. कपल की इटली में हुई वेडिंग की पहली तस्वीर के साथ ही कई इनसाइड तस्वीरें भी देखने को मिली हैं.साउथ फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी बीते दिन यानी 1 नवंबर को फाइनली विवाह के बंधन में बंध गए. कपल ने फैमिली और क्लोज फ्रेंड्स की उपस्थिति में डेस्टीनेशन वेडिंग की. इस जोड़े ने इटली के टस्कनी में बोर्गो सैन फेलिस में हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार सात फेरे लिए. वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी की खुशियों में साउथ सुपरस्टार राम चरण और अल्लू अर्जुन भी शामिल थे. वहीं अब न्यूली वेड कपल की शादी की तस्वीरें सामने आ गई हैं.
तेलुगु एक्टर और मेकर नागा बाबू कोनिडेला उर्फ नागेंद्र बाबू ने वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी की शादी की पहली फोटो साझा की है. उन्होंने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, “न्यूली वेड कपल वरुण तेज कोनिडेला और लावण्या कोनिडेलाके लिए आपकी ब्लेसिंग्स ईमानदारी से मांगी गई है.” अपने स्पेशल डे पर वरुण ने एम्ब्राइडरी वाली शेरवानी और मैचिंग शॉल कैरी की थी, लावण्या ने लाल सुर्ख जोड़ा पहना था. उन्होंने अपने बालों को नेट के दुपट्टे से ढका हुआ था और अपनी शादी के लुक को गोल्ड ज्वैलरी के साथ कंपलीट किया था. नागेंद्र बाबू द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में कपल अपनी आंखें बंद किए हुए और अपने हाथ जोड़े हुए नजर आ रहे है.
वहीं वरुण तेज ने भी सोशल मीडिया पर अपनी नई नवेली दुल्हन लावण्या के साथ शादी की कईं तस्वीरें साझा की हैं. तस्वीरों में दुल्हा-दुल्हन कैमरे के लिए कईं पोज देते हुए दिख रहे हैं. इन तस्वीरों को साझा करते हुए वरुण ने कैप्शन में लिखा, ” माई लव.” इटली में वरुण और लावण्या की शादी की कई इनसाइड तस्वीरें भी सामने आई हैं. वेडिंग फंक्शन की एक तस्वीर में एक्टर चिरंजीवी और पत्नी सुरेखा दूल्हे को करीब से पकड़े हुए दिख रहे है . इस फोटो में अभिनेता अल्लू अर्जुन भी शामिल हैं. एक और इनसाइड तस्वीर में शादी में आए गेस्ट नजर आ रहे हैं. इससे पहले, मेहंदी सहित जोड़े के तमाम प्री वेडिंग फंक्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखने को मिली थीं.
IND vs ENG 1st T20: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला 22 जनवरी…
दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में अपने बच्चों का एडमिशन कराने के इच्छुक अभिभावकों के लिए…
Vijay Hazare Trophy: कर्नाटक की टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के फाइनल मुकाबले में…
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य पात्रता परीक्षा 2024 (MP SET) की अंतिम…
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने फेसबुक पेज पर जारी एक ऑडियो भाषण…
पटना के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गर्दनीबाग में लंबे…