Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Varun-Lavanya wedding: वरुण-लावण्या की शादी की तस्वीरें आई सामने, बेहद खूबसूरत नजर आया नया जोड़ा

Varun-Lavanya wedding: वरुण-लावण्या की शादी की तस्वीरें आई सामने, बेहद खूबसूरत नजर आया नया जोड़ा

नई दिल्लीः वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी फाइनली सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध गए हैं. कपल की इटली में हुई वेडिंग की पहली तस्वीर के साथ ही कई इनसाइड तस्वीरें भी देखने को मिली हैं.साउथ फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी बीते दिन यानी 1 नवंबर को फाइनली […]

Advertisement
Varun-Lavanya wedding: वरुण-लावण्या की शादी की तस्वीरें आई सामने, बेहद खूबसूरत नजर आया नया जोड़ा
  • November 2, 2023 8:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी फाइनली सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध गए हैं. कपल की इटली में हुई वेडिंग की पहली तस्वीर के साथ ही कई इनसाइड तस्वीरें भी देखने को मिली हैं.साउथ फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी बीते दिन यानी 1 नवंबर को फाइनली विवाह के बंधन में बंध गए. कपल ने फैमिली और क्लोज फ्रेंड्स की उपस्थिति में डेस्टीनेशन वेडिंग की. इस जोड़े ने इटली के टस्कनी में बोर्गो सैन फेलिस में हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार सात फेरे लिए. वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी की खुशियों में साउथ सुपरस्टार राम चरण और अल्लू अर्जुन भी शामिल थे. वहीं अब न्यूली वेड कपल की शादी की तस्वीरें सामने आ गई हैं.

वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी की शादी की पहली फोटो आई सामने

तेलुगु एक्टर और मेकर नागा बाबू कोनिडेला उर्फ नागेंद्र बाबू ने वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी की शादी की पहली फोटो साझा की है. उन्होंने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, “न्यूली वेड कपल वरुण तेज कोनिडेला और लावण्या कोनिडेलाके लिए आपकी ब्लेसिंग्स ईमानदारी से मांगी गई है.” अपने स्पेशल डे पर वरुण ने एम्ब्राइडरी वाली शेरवानी और मैचिंग शॉल कैरी की थी, लावण्या ने लाल सुर्ख जोड़ा पहना था. उन्होंने अपने बालों को नेट के दुपट्टे से ढका हुआ था और अपनी शादी के लुक को गोल्ड ज्वैलरी के साथ कंपलीट किया था. नागेंद्र बाबू द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में कपल अपनी आंखें बंद किए हुए और अपने हाथ जोड़े हुए नजर आ रहे है.

वरुण और लावण्या की शादी की कई इनसाइड तस्वीरें आई सामने

वहीं वरुण तेज ने भी सोशल मीडिया पर अपनी नई नवेली दुल्हन लावण्या के साथ शादी की कईं तस्वीरें साझा की हैं. तस्वीरों में दुल्हा-दुल्हन कैमरे के लिए कईं पोज देते हुए दिख रहे हैं. इन तस्वीरों को साझा करते हुए वरुण ने कैप्शन में लिखा, ” माई लव.” इटली में वरुण और लावण्या की शादी की कई इनसाइड तस्वीरें भी सामने आई हैं. वेडिंग फंक्शन की एक तस्वीर में एक्टर चिरंजीवी और पत्नी सुरेखा दूल्हे को करीब से पकड़े हुए दिख रहे है . इस फोटो में अभिनेता अल्लू अर्जुन भी शामिल हैं. एक और इनसाइड तस्वीर में शादी में आए गेस्ट नजर आ रहे हैं. इससे पहले, मेहंदी सहित जोड़े के तमाम प्री वेडिंग फंक्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखने को मिली थीं.

Advertisement