Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Varun Dhawan Natasha Dalal Wedding: क्या इस साल गर्लफ्रेंड नताशा दलाल संग शादी करेंगे स्ट्रीट डांसर 3 एक्टर वरुण धवन ?

Varun Dhawan Natasha Dalal Wedding: क्या इस साल गर्लफ्रेंड नताशा दलाल संग शादी करेंगे स्ट्रीट डांसर 3 एक्टर वरुण धवन ?

Varun Dhawan Natasha Dalal Wedding: वरुण धवन के शादी की खबरें इस बार फिर से सामने आ रही हैं. खबरें आ रही हैं कि इस साल वो गर्लफ्रेंड नताशा दलाल संग शादी के बंधन में बंध जाएंगे. वरुण धवन इन दिनों अपनी फिल्म स्ट्रीट डांसर 3 की शूटिंग में व्यस्त हैं.

Advertisement
Varun Dhawan Natasha Dalal Wedding:
  • February 15, 2019 11:06 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. वरुण धवन इन दिनों विदेश में अपनी फिल्म स्ट्रीट डांसर 3 की शूटिंग में व्यस्त हैं और इधर उनके शादी की खबर तेजी से फैल रही है. खबर ये आ रही है कि इस साल वरुण धवन अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल संग शादी के बंधन में बंध जाएंगे. मुंबई मिर्रर के खबरों की माने तो वरुण धवन के परिवार वाले चाहते हैं कि वरुण इस साल शादी कर लें, हालांकि वरुण पहले भी ये कह चुके हैं कि वो फिलहाल अपने करियर में ध्यान दे रहे हैं, शादी में अभी समय है लेकिन अब परिवार वालों ने वरुण पर शादी के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया है.

आपको बता दें वरुण धवन ने करण जौहर के शो कॉफी विद करण में इस बात को स्वीकार कर लिया था कि वो नताशा दलाल को डेट कर रहे हैं, हालांकि शादी की खबर पर उन्होंने अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. नताशा दलाल के साथ वरुण धवन कई इवेंट में नजर आ चुके हैं, इतना ही नहीं डिनर डेट पर भी ये जोड़ी कई बार मीडिया के कैमरे में कैद हो चुकी है. खैर बॉलीवुड में इतनी शादी के बाद अब वरुण धवन के फैंस को उनकी शादी का बेसब्री से इंतजार. हालांकि वरुण धवन और उनके परिवार की तरफ से अभी तक शादी को लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है कि वो इस साल शादी करने जा रहे हैं.

बता दें रेमो डिसूजा की फिल्म स्ट्रीट डांसर 3 में वरुण धवन श्रद्धा कपूर के साथ डांस के साथ रोमांस करते नजर आएंगे. दोनों की जोड़ी इससे पहले फिल्म एबीसीडी और एबीसीडी 2 में देखने को मिल चुकी है और बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म सुपर डूपर हिट साबित हुई. रेमो डिसूजा के निर्देशन में बन रही इस फिल्म ममें वरुण धवन, श्रद्धा कपूर के अलावा प्रभु देवा, नोरा फतेही और राघव जुआल नजर आएंगे. हाल ही में स्ट्रीट डांसर 3 के कई पोस्टर रिलीज हो चुके हैं. इसके अलावा वरुण धवन करण जौहर की फिल्म कलंक में भी नजर आएंगे. सलमान खान की फिल्म भारत में भी उनका छोटा का रोल देखने को मिलेगा.

Varun Dhawan Celebrates Valentine’s Day: वरुण धवन ने गर्लफ्रेंड नताशा दलाल को छोड़ लंदन में श्रद्धा कपूर संग इस तरह मनाया वेलेंटाइन डे

Varun Dhawan Latest Photo: डांसिंग पोज में वरुण धवन का जलवा, श्रद्धा कपूर, नोरा फतेही संग लंदन में स्ट्रीट डांसर 3D की शूटिंग में हैं व्यस्त

Tags

Advertisement