Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Varun Dhawan Street Dancer 3D Look, Watch Video: नोरा फतेही के बाद स्ट्रीट डांसर 3D से सामने आया वरुण धवन के डांस का ये धमाकेदार वीडियो

Varun Dhawan Street Dancer 3D Look, Watch Video: नोरा फतेही के बाद स्ट्रीट डांसर 3D से सामने आया वरुण धवन के डांस का ये धमाकेदार वीडियो

Varun Dhawan Street Dancer 3D Look, Watch Video: स्ट्रीट डांसर 3D से वरुण धवन के धमाकेदार डांस का वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में वरुण अपने डांस के साथ ही फिल्म का प्रमोशन करती भी दिख रहे हैं. कुछ देर पहले ही फिल्म से नोरा फतेही के जबरदस्त डांस की झलक देखने को मिली थी. बता दें कि रेमो डीसूजा के निर्देशन में बनी फिल्म स्ट्रीट डांसर 3 डी में वरुण धवन, श्रद्धा कपूर और नोरा फतेही लीड रोल में मौजूद हैं.

Advertisement
After Nora Fatehi Varun Dhawan Dance Video come from shraddha kapoor film street dancer 3d
  • July 25, 2019 6:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई.रेमो डीसूजा के डायरेक्शन में बन रही वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी पिछले काफी समय से सुर्खियों में छाई हुई है. कुछ देर पहले ही स्ट्रीट डांसर के सेट से नोरा फतेही के जबरदस्त डांस की झलक देखने को मिली है. नोरा के बाद अब स्ट्रीट डांसर 3D से वरुण धवन के धमाकेदार डांस का वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में वरुण अपने डांस के साथ ही फिल्म का प्रमोशन करती भी दिख रहे हैं. स्ट्रीट डांसर एक डांस ड्रामा फिल्म है, जो कि अगले साल 24 जनवरी 2020 को रिलीज होगी.

दरअसल, स्ट्रीट डांसर के सेट से एक्टर का यह वीडियो खुद वरुण धवन ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो में वरुण व्हाइट टीशर्ट पहने डांस के स्टंट करते दिख रहे हैं. खास बात यह है कि वरुण के इस टीशर्ट में स्ट्रीट डांसर लिखा हुआ नजर आ रहा है. वीडियो में आगे वरुण के टीशर्ट पर ही इन प्रोग्रेस का स्टैंप भी छपा दिख रहा है. फिल्म स्ट्रीट डांसर के लिए वरुण धवन पिछले काफी दिनों से खूब पसीने बहा रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/B0VoCgTBqIz/?fbclid=IwAR2B2J1jZ2bRn82n2TcRg54X0rk_87bicxJFnHiJJe_E9OLWreZIq0P2BCg

हाल ही में खबर आई थी कि फिल्म स्ट्रीट डांसर के सेट पर वरुण धवन और श्रद्धा कपूर को चोट लग गई थी. वहीं फिल्म को लेकर खबर यह भी आ रही है कि स्ट्रीट डांसर 3डी में दीपिका पादुकोण भी कैमियो करती नजर आ सकती है. बता दें कि फिल्म ABCD 2 में वरुण धवन और श्रद्धा कपूर का जबरदस्त डांस देखने को मिला था. फिल्म ABCD की तीसरी फ्रेंचाइजी फिल्म स्ट्रीट डांसर 3D में वरुण और श्रद्धा के साथ नोरा के भी डांस के जलवे देखने को मिलेंगे.

https://youtu.be/KLOCgfYA_Ho

Nora Fatehi Street Dancer 3D Look, Watch Video: वरुण धवन – श्रद्धा कपूर की फिल्म स्ट्रीट डांसर 3 डी में नोरा फतेही का दिखेगा जबरदस्त डांस, वीडियो में दिखी झलक

Shraddha Kapoor injured on the set of Street Dancer 3D: वरुण धवन के बाद स्ट्रीट डांसर के सेट पर श्रद्धा कपूर को आई गंभीर चोट

Tags

Advertisement