Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सलमान खान की भारत में वरुण धवन ने मारी एंट्री, इस रोल में आएंगे नजर

सलमान खान की भारत में वरुण धवन ने मारी एंट्री, इस रोल में आएंगे नजर

एक्टर सलमान खान की फिल्म भारत में दिशा पटानी, तब्बू, कैटरीना कैफ के नाम के बाद अब एक और नाम जुड़ गया है. वरुण धवन फिल्म में कैमियो रोल में नजर आ सकते है. अगले साल ईद पर रिलीज हो रही भारत में सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी को एक बार फिर पर्दे पर देखने के लिए फैंस काफी बेताब है.

Advertisement
judwaa 2 actor varun dhawan to seen in salman khan katrina kaif bharat in cameo role
  • October 2, 2018 11:34 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सलमान खान की फिल्म भारत की शूटिंग इन दिनों दुबई के अबू धाबी में चल रही है. फिल्म में कैटरीना कैफ, दिशा पटानी, तब्बू और सुनील ग्रोवर भी नजर आएंगे. अब खबर है कि एक्टर वरुण धवन भी फिल्म में पहली बार सलमान खान के साथ काम करने वाले है. पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो, वरुण धवन भारत में कैमियो करने वाले है. लेकिन फिल्म में उनका क्या रोल होने वाला है या फिर वरुण धवन सलमान और कैटरीना के साथ किसी गाने में नजर आएंगे, अभी इसकी कोई जानकारी नहीं है.

हालांकि, वरुण धवन के इस फिल्म से जुड़ने के बाद से ही उनके फैंस काफी खुश हो गए है. हाल ही में वरुण धवन अपनी फिल्म सुई धागा का प्रमोशन करने सलमान के शो बिग बॉस 12 के सेट पर भी पहुंचे थे. जहां दोनों की आपसी जुगलबंदी और एक दूसरे के लिए प्यार देख फैंस को इनकी ये जोड़ी भी खूब पसंद आई. सलमान खान के सबसे बड़े फैन वरुण धवन उनकी फिल्म जुड़वा के रिमेक जुड़वा 2 में भी नजर आ चुके है. वहीं अब सलमान खान और कैटरीना कैफ की भारत में वरुण धवन को देखना उनके फैंस के लिए डबल ट्रीट हो सकता है. सलमान की भारत अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होगी.

जुड़वा 2 के दिन याद कर जैकलीन फर्नांडिस हुईं उदास, वरुण धवन को किस करता सामने आया ये वीडियो

बिग बॉस ने लिया भजन सम्राट और जसलीन मथारू की प्रेम कहानी का इम्तिहान, अनूप जलोटा बोले- मेरा दिल तोड़ दिया

https://www.youtube.com/watch?v=Jfa831BMlhg

Tags

Advertisement