Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सुई धागा रिलीज से पहले GQ मैगजीन के कवर पेज पर वरुण धवन ने छुपाया मुंह

सुई धागा रिलीज से पहले GQ मैगजीन के कवर पेज पर वरुण धवन ने छुपाया मुंह

फिल्म सुई धागा का मौजी यानी एक्टर वरुण धवन ने फैशनेबल, स्टाइलिश और कूल डूड वाला लुक अपना लिया है. फैशन मैगजीन GQ के लिए वरुण धवन ने हाल ही में फोटोशूट कराया है. सितंबर अंक के लिए वरुण का कूल डूड लुक ने उनकी फीमेल फैन्स के पसीने छुड़ा दिए है. साथ ही अब यंग लड़के उनके इस स्टाइल को कॉपी भी करने की कोशिश करेंगे.

Advertisement
varun dhawan slays GQ magazine cover in his rustic look
  • August 31, 2018 4:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. फिल्म सुई धागा एक्टर वरुण धवन एक तरफ जहां अपनी फिल्म का प्रमोशन में बिजी है वहीं दूसरी तरफ फोटोशूट के जरिए मैगजीन कवर पेज पर भी अपने लुक से लड़कियों को दीवाना बना रहे है. सुई धागा के प्रमोशन से वरुण धवन को फ्री टाइम मिलते ही उन्होंने मैन्स मैगजीन GQ के लिए फोटोशूट कराया है. अलग अलग लुक में नजर आ रहे वरुण हैंडसम के साथ ही हॉ़ट भी लग रहे है.

अपने किलर लुक्स से लड़कियो को दीवाना बना रहे वरुण स्टडेड ब्लैक और गोल्ड पैच वर्क जैकेट में कूल नजर आ रहे है. गौर से देखेंगे तो उनके बाल पहली फोटो में हल्के कर्ल्स के साथ ब्लू कलर के लग रहे है. मौजी के सिंपल लुक से निकल वरुण अपनी आंखों से घायल कर रहे हैं. सितंबर अंक के लिए GQ मैगजीन के लिए कराया वरुण ने अपने हर लुक के साथ नया एक्सीपेरिमेंट करने की कोशिश की है.

तो दूसरी फोटो में लेटे नजर आ रहे वरुण लैदेर जैकेट और डेनिम पहने, हाथ में कड़े और अंगूठियां पहने वरुण कुछ कुछ टपोरी जैसे लग रहे है. GQ मैगजीन के सितंबर अंक के लिए वरुण का ये कूल लुक उनके फैंस को और भी कूल बना देगा. फैंस बॉलीवुड स्टार्स के हर स्टाइल को कॉपी करने की कोशिश करते हैं. अब वरुण धवन के इस कूल लुक को देखने के बाद लड़के भी उनके जैसा लुक अपना हॉट लड़कियो को इंप्रेस करने में जरुर हिट होेंगे.

https://www.instagram.com/p/BnImI5oAK5Q/?hl=en&taken-by=varundvn

https://www.instagram.com/p/BnIXs0bg_–/?hl=en&taken-by=varundvn

https://www.instagram.com/p/BnIlQ3iHo1S/?hl=en&taken-by=gqindia

https://www.instagram.com/p/BnIlFkRHmp5/?hl=en&taken-by=gqindia

https://www.instagram.com/p/BnIk01pn2yG/?hl=en&taken-by=gqindia

ऐसे तैयार हुआ सई धागा का मौजी, अनुष्का शर्मा ने शेयर किया वरुण धवन का मजेदार वीडियो

Video: देखिए सुई धागा के लिए कैसे तैयार होती थीं अनुष्का शर्मा, वीडियो शेयर कर बताई पूरी कहानी

Tags

Advertisement